आल्हा हजरत में महिला का सामन लूटा, संदिग्ध फरार

BAREILLY:

रेलवे पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए तैनात खाकी पर ही चोरों को भगाने का आरोप लगा है। वडोदरा से बरेली आ रही एक महिला ने ट्रेन में अपना कीमती सामान लूटने के संदिग्ध आरोपियों को शह देने और थाने में शिकायत दर्ज न कराने के आरोप लगाए हैं। आल्हा हजरत एक्सप्रेस के कोच एस-क् में बर्थ 9 व क्0 पर गुजरात में वडोदरा की रहने वाली शेख रेशमा अपने बेटे के फैजी खान के साथ बरेली बहन के पास आ रही थी। दिल्ली से आगे बढ़ते ही कुछ लोगों ने उनके बैग में रखे 70 हजार रुपए, फ्0 हजार की जूलरी, चांदी की फ् अंगूठी और दूसरा सामान चुरा लिया। हापुड़ पहुंचने पर टीटीई के टिकट मांगने पर उन्हें चोरी का पता लगा। उन्होंने पास बैठे दो संदिग्ध राशि खान और वहर नलेश्वर सिंह पर चोरी के आरोप लगाए। महिला का कहना है कि जांच में दोनों के पास टिकट न होने के बावजूद टीटीई और जीआरपी दोनों को रामपुर में उतार दिया। महिला ने बरेली थाने में तहरीर दी है।

Posted By: Inextlive