-जंक्शन पर नॉन स्टॉप 14 ट्रेनों के ठहराव की उम्मीद को झटका

-बरेली आए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सुरक्षा पर भी गिनाई मजबूरियां

BAREILLY: नए रेल बजट में बरेली जंक्शन पर क्ब् नॉन स्टॉप ट्रेनों के स्टॉपेज बनाए जाने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने साफ कहा है कि नॉन स्टॉप ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाया जाना सिर्फ घाटे का सौदा है। रेल राज्य मंत्री ने यह जवाब उस सवाल पर दिया जब उनसे नए रेल बजट में बरेली जंक्शन को ए कटेगरी स्टेशन के नाते क्ब् नॉन स्टॉप ट्रेनों का स्टॉपेज बनाए जाने पर किया गया। रेल राज्य मंत्री वेडनसडे शाम एक वैवाहिक प्रोग्राम में शिरकत करने बरेली पहुंचे थे। इस दौरान शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने मीडिया से बात की।

रेलवे लाइन पर रहेगा फोकस

रेल मंत्री ने कहा कि नए रेल बजट का फोकस देश में रेलवे लाइनों पर भी होगा। नए बजट में देश में ख्0 हजार किमी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। वहीं क्0 हजार किमी रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की तैयारी है। जबकि क्0 हजार किमी रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद रेलवे का नेटवर्क बढ़ा है। पीएम ने खुद भी रेलवे को विकास की प्राथमिकता में रखा है।

सुरक्षा पर मजबुरियंा जताई

ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने पर रेल मंत्री ने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। रेलवे के पास आरपीएफ है लेकिन इसे आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा व कार्रवाई करने का अधिकार नहीं रेल मंत्री ने कहा कि आरपीएफ के अधिकार बेहद सीमित हैं। एक साल डीजल के दाम क्ब् बार गिरने के बाद मालभाड़े में कमी किए जाने के सवाल पर रेल मंत्री ने इसका जवाब बजट में देने की बात कही।

Posted By: Inextlive