पटाखों के तीन अवैध गोदामों पर छापा, करोड़ों का माल जब्त
फैक्ट एंड फिगर
03 गोदामों पर मंगलवार की रात लगाई थी सील
02 बजे टीम के साथ बुधवार को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ
07 से आठ ट्रॉलियों में पटाखों की पेटियां भरकर ले गई टीम
05 घंटे चली कार्रवाई
01 गोदाम चल रहा था कोचिंग सेंटर की आड़ में
02 कुंटल पटाखे दुकान में रखने की शर्त पर डीएम ने दी थी अनुमति बरेली(ब्यूरो)। मिनी बाईपास रोड पर घनी आबादी वाली त्रिलोक विहार कॉलोनी में सिटी मजिस्ट्रेट ने पटाखा कारोबारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। अवैध रूप से संचालित तीन गोदामों को मंगलवार की रात सील करने के बाद बुधवार की दोपहर करोड़ों रुपए का माल जब्त किया गया। लोगों को इसकी जानकारी हुई तो हडक़ंप मच गया। प्रशासन की कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों में हडक़ंप मचा है। सूचना मिलते ही कार्रवाई के भय से छोटे-बड़े पटाखा व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
मुखबिर ने दी थी सूचना
कर्मचारी नगर मिनी बाइपास रोड पर त्रिलोक विहार कॉलोनी में घनी आबादी के बीच भसीन ट्रेडर्स के ओनर सतीश भसीन, सूद ट्रेडर्स के ओनर कृष्णदेव और नवरंग ट्रेडर्स के ओनर कामरान अवैध पटाखा गोदाम चोरी छिपे संचालित कर रहे थे। मुखबिर ने इसकी सूचना प्रशासन को दी तो हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में मंगलवार की रात करीब सात बजे सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो पाया कि भसीन ट्रेडर्स, सूद ट्रेडर्स और नवरंग ट्रेडर्स के स्वामियों ने दुकानों से अलग अपने गोदाम में करोड़ों का पटाखा स्टॉक कर रखा था। उन्होंने मंगलवार की रात तीनों गोदामों को सील कर दिया था।
बुधवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, सीओ डॉ। धर्मवीर सिंह, इज्जतनगर इंस्पेक्टर क्राइम दयाशंकर पुलिस टीम के साथ त्रिलोक विहार कॉलोनी पहुंचे और तीनों गोदामों की सील खुलवाकर उनमें भरा करोड़ों का माल जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान भसीन ट्रेडर्स के ओनर सतीश भसीन ने विरोध भी जताया लेकिन भारी पुलिस फोर्स को देख वह भी शांत होकर कार्रवाई को देखते रहे। दो गोदाम ओनर नहीं थे मौजूद
अवैध पटाखा गोदाम पर माल जब्ती की कार्रवाई की सूचना मिलने पर पटाखा कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान भसीन ट्रेडर्स के ओनर सतीश भसीन ने मौके पर पहुंचकर हल्का-फुल्का विरोध भी जताया, लेकिन सूद ट्रेडर्स के ओनर कृष्णदेव और नवरंग ट्रेडर्स के ओनर कामरान गोदाम पर नहीं पहुंचे। कृष्णदेव के भाई और कामरान के कर्मचारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
वर्जन
कारोबारियों को दुकानों पर सिर्फ दो कुंटल पटाखा रखने की शर्त पर दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन तीनों कारोबारियों ने अनुमति की शर्त का उल्लंघन करते हुए घनी आबादी के बीच गोदाम बनाकर अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का स्टॉक कर लिया। तीन गोदामों से भारी मात्रा में पटाखों की पेटियां जब्त की गई हैं।
राकेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट