- वीरांगना अवंती बाई के बलिदान दिवस के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा

- युवा लोधी सभा ने आयोजित किया सम्मान समारोह

BAREILLY:

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मारक समारोह समिति ने संडे को वीरांगना रानी अवंती बाई के 'बलिदान दिवस' के अवसर पर शोभायात्रा निकाली। वहीं, देर शाम कालीबाड़ी में स्मृति मेला का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ नागपंचमी मेला ग्राउंड परिसर से हुआ। शोभायात्रा वापस नागपंचमी ग्राउंड पर खत्म हुई। समापन के दौरान मौजूद लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। दूसरी ओर युवा लोधी सभा की ओर से देर शाम आयोजित किए गए स्मृति मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रमों में दहेज प्रथा, शिक्षा और गरीबी उन्मूलन समेत अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने का आहवान किया गया।

सम्मान से नवाजे गए

युवा लोधी सभा के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शहर के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्रों के जरिए शहर को नई पहचान दिलाई है। इसमें शिक्षा के क्षेत्र से डॉ। केशव कुमार, डॉ। प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ। गिरीश अग्रवाल और व्यापारी हित सेवा के लिए राजेंद्र गुप्ता, जयदेवनानी, देवेंद्र खंडेलवाल, अमित अहूजा को सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप और शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने शहर के विशिष्ट लोगों को सम्मान से नवाजा गया।

Posted By: Inextlive