Bareilly: एलएलबी के एग्जाम में ट्यूजडे को ऑउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन पूछे जाने पर स्टूडेंट्स भड़क गए. उन्होंने कैंपस में हंगामा खड़ा कर दिया. वे एग्जाम के बायकॉट पर उतारू हो गए. टीचर्स के समझाने पर वे शांत हुए और एग्जाम देने के लिए राजी हुए. स्टूडेंट्स ने बीसीबी प्रिंसिपल से इसकी रिटेन में शिकायत की है.


Students के पास option नहीं एलएलबी के पांचवे सेमेस्टर की क्रिमिनोलॉजी और साइबर क्राइम का एग्जाम था। दोनों ही पेपर 90-90 माक्र्स थे और 10-10 क्वेश्चन पूछे गए थे। स्टूडेंट्स को 10 में से 5 क्वेश्चन ही करने थे। स्टूडेंट्स ब्रिजेश ने बताया कि दोनों ही पेपर में से 5-5 क्वेश्चन आउट ऑफ सिलेबस थे। स्टूडेंट्स के पास कोई और ऑप्शन नहीं था। उन्हें बाकी 5 क्वेश्चन अटेंप्ट करना ही पड़ा।पेपर के लिए किया राजी


पेपर शुरू होते ही स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो गए। उन्होंने पेपर रद्द करने की मांग की। टीचर्स नहीं माने तो वे हंगामे पर उतर आए और बीबीए हॉल से निकलकर कैंपस में आ गए। सभी लॉ स्टूडेंट्स पेपर के बायकॉट पर उतर आए। इस पर टीचर्स ने स्टूडेंट्स को पेपर देने के लिए राजी किया। टीचर्स ने समझाया कि पहले पेपर दें। बाद में आरयू स्तर पर इस मसले को सुलझा दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स से इस तरह की शिकायत मिली थी। उनसे रिटेन में ले लिया गया है और आरयू को फारवर्ड कर दिया गया है। हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को पेपर देने के लिए राजी किया गया। इस पर ऐक्शन आरयू का एडमिनिस्ट्रेशन लेगा। - डॉ। आरपी सिंह प्रिंसिपल बीसीबी

Posted By: Inextlive