-एनडीपीएस केस में पेशी पर आए बंदी को दी गई स्मैक

-कोर्ट परिसर की सिक्योरिटी पर फिर खड़े हुए सवाल

BAREILLY: पेशी पर आए बंदी को कोर्ट के अंदर माचिस की डिब्बी में चार स्मैक की पुडि़या दी गई। शक होने पर पुलिस ने बंदी से पुडि़या जब्त कर ली हैं। अजीब बात है कि स्मैक देने वाला कोई और नहीं, बल्कि कैदी का पिता था। वहीं अब पेशी पर ले गए बंदियों की भूमिका की भी जांच शुरू हो गई है।

शक होने पर चेकिंग

आशू उर्फ कासिफ पुत्र हसनैन गली नंबर-फ् बाग बृगटान कोतवाली में रहता है। वह एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद है। उसकी एडीजे कोर्ट क्0 में फ्राइडे को पेशी थी। उसे जेल से कोर्ट परिसर की हवालात में रखा गया था। कोर्ट के अंदर हेड मोहर्रिर को आशू पर शक हुआ तो उन्होंने चेकिंग कि, जिससे उसके पास से स्मैक की पुडि़या मिलीं। एसपी सिटी ने एसएचओ कोतवाली को मामले की जांच के लिए भ्ोज दिया।

पुलिसकर्मियों से हो रही पूछताछ

पुलिस की जांच में आया कि आशू से पेशी पर मिलने के दौरान उसका पिता आया था। उसके पिता ने ही रास्ते में या फिर खिड़की से उसे माचिस की डिब्बी पकड़ायी। एसएचओ ने कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की।

क्या पुलिसकर्मियों की लापरवाही है

कोर्ट परिसर में इससे पहले भी पेशी के दौरान परिजनों के मिलने से हंगामा और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। पेशी पर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी परिजन को मिलने न दिया जाए और न ही कोई सामान दिया जाना चाहिए।

ख्-------------

कोर्ट कैंपस से बाइक चोरी

वहीं वेडनसडे को कोर्ट परिसर में कैंटीन के पास से अर्दली की बाइक चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। अभय अवस्थी, राजेंद्र नगर में रहते हैं। वह क् अप्रैल को सुबह कोर्ट पहुंचे और कैंटीन के पास गाड़ी खड़ी करके काम पर चले गए। शाम को भ् बजे जब वह बाइक लेने पहुंचे तो बाइक गायब थी।

कोर्ट परिसर में बंद को माचिस में स्मैक देने का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive