मिलते ही धन नेशनल हाईवे होगा चमाचम
केंद्रीय मार्ग निधि के तहत गया प्रपोजल
82 करोड़ से बदलेगी नेशनल हाईवे की तस्वीर केंद्रीय मार्ग निधि के तहत गया प्रपोजल क्8ख् करोड़ से बदलेगी नेशनल हाईवे की तस्वीर BAREILLY: BAREILLY: ऊबड-खाबड़ रास्तों की दशा सुधारने की कवायद पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरु कर दी है। पीडब्ल्यूडी ने केंद्रीय राज्य सड़क मार्ग के निर्माण के लिए केंद्र को क्8ख् करोड़ का प्रस्ताव भेजा दिया है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संजीव भारद्वाज ने बताया कि इन मार्गो की दशा बद से बदतर हो रही है। जिनकी मरम्मत समेत कई जगहों पर रोड का निर्माण होगा। सड़कों के निर्माण करने के लिए प्रपोजल तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। जिसके सैंक्शन होने के बाद निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि प्रपोजल के लिए कैबिनेट मिनिस्टर संतोष गंगवार ने पत्र लिखकर केंद्र से राजमार्गो को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं।इन मार्गो के बहुरेंगे दिन
केंद्रीय मार्ग निधि के अंतर्गत प्रस्तावित तीन राजमार्गो के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को क्8ख् करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें पहला ब्क्.8 किमी लंबाई की भिटौरा, शाही, शेरगढ, बहेड़ी मार्ग के लिए करीब म्भ् करोड़, दूसरा दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर क्म्.8 किमी की लंबाई वाले परसाखेड़ा से मिनी बाईपास बस स्टेशन से बड़ा बाईपास तक के लिए करीब 8भ् करोड़ और तीसरा ख्0 किमी की लंबाई वाले बहेड़ी शीशगढ़ मार्ग के लिए फ्क् करोड़ का प्रपोजल तैयार किया गया है।