-संडे को पीएमजीएसवाई सर्किल ऑफिसर चीफ इंजीनियर भरत सिहं ने किया निरीक्षण

BAREILLY:

पीडब्ल्यूडी के पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई सड़कों का संडे को मेरठ सर्किल के चीफ इंजीनियर भरत सिंह ने निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव में भारी कमियां देख उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और माह भर के भीतर साइड लाइन, पैचिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर ही सड़कों की निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों की जांच की गई। जिसमें ईटों की जगह रेत एवं मिट्टी मिलने की संभावना के चलते उन्होंने विभिन्न सड़कों से 5 नमूने भी लिए। जांच के दौरान पीएमजीएसवाई निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता अभय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह था माजरा

गौरतलब है कि वर्ष 2010-11 में सिटी में हुई भारी वर्षा से रामगंगा एवं अन्य स्थानों पर हुए भारी जल भराव की वजह से निर्माणाधीन,पैचिंग वर्क, मरम्मत हो रहीं करीब 130 सड़कें जलमग्न हो गई। जिसकी वजह से ठेकेदारों ने काम करने से इंकार कर दिया। वहीं, काम कराने के एवज में ठेकेदारों ने रिवाइज एस्टीमेट मांगा। विभाग की ओर से बजट जारी न होने पर सड़कों का काम ठप होने से सड़कें जर्जर हो गई। इसके अलावा तीन ठेकेदारों की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई थी। इसके अलावा उन्हीं कार्यो के रिवाइज एस्टीमेट वर्ष 2014 में भेजे गए। जिन्हें शासन से स्वीकृति मिल गई है। इस बाबत संडे को अधिकारी ने एस्टीमेट की वास्तविक स्थिति एवं अन्य निर्माणाधीन सड़कों की नब्ज टटोली।

यहां हुआ निरीक्षण

संडे को चीफ इंजीनियर भरत सिंह ने पीरतपुर से परेवा संपर्क मार्ग, सुंदरपुर से मंगनापुर संपर्क मार्ग, आंवला से रसेला संपर्क मार्ग, आंवला अलीगंज से गहनी मार्ग और सनेही टनकपुर से टिबरी मार्ग का निरीक्षण किया व नमूने भरे।

Posted By: Inextlive