बदायूं रोड से लेकर गलियों तक में जलभराव से पब्लिक परेशान
बरेली(ब्यूरो)। बदायूं रोड पर भले ही बीडीए सिक्स लेन का निर्माण करवा रहा हो। लेकिन, यहां पर रोड से लेकर गली तक सब खस्ता हाल हैै। इस रोड पर बीडीए कॉलोनी से लेकर करगैना तक हो रहे नाला निर्माण के कारण हाईवे किनारे स्थित कॉलोनियों व गलियों में नाले का पानी भर रहा है पर जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नहीं। वे इस ओर से पूरी तरह आंखें मूंदे नजर आ रहे हैैं। अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। बारिश होने पर यहां जलभराव की स्थिति अभी के मुकाबले और भी ज्यादा खराब होने की संभावना है। गालियों में भरे पानी से निकलने के बाद क्षेत्रवासियों को हाईवे की धूल व सिस्टम की बदइंतजामी का भी सामना करना पड़ रहा है।
हर गली का हाल बेहाल
बदायंू रोड से बाला जी मंदिर होकर ग्रीन वैली तक जाने वाली इस रोड पर हाइवे से लेकर मंदिर तक गंदा पानी भरा हुआ है। इससे क्षेत्रवासियों व मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैैं। लेकिन हाइवे से बैक होकर आ रहे नाले के पानी से गली में जलभराव हो रहा है। बदायूं रोड की अन्य गलियों की हाल इससे जुदा नहीं हैैं। करगैना पुलिस चौकी के पास निर्माणाधीन नाले के कारण इस गली का रास्ता कई महीनों से बंद पड़ा है। इस गली की शुरुआत में निर्माणाधीन नाले की सरिया निकली हुई हैैं, इसके साथ ही इसके कारण पूरी गली में नाले का पानी भर गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना बारिश के हमारी गली का यह हाल है तो कुछ दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी, तब हाल और भी बेकार हो जाएगा। हाइवे से लेकर गलियों तक जलभराव पहले से ही है। बरसात में यहां से निकलना दूभर हो जाएगा।
सिस्टम से नाराज
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कि नालियों फुल हो गई हैैं, साथ ही हाइवे पर बने नाले का पानी बैक होकर गलियों में भर रहा हैैं। एक हजार से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों के लिए हाइवे तक पहुंचने के लिए यह प्रमुख मार्ग हैैं। गली की सडक़ में गड्ढे अधिक होने के कारण रोजाना राहगीर पानी में गिरकर घायल हो रहे हैैं। इसको लेकर करगैना ग्राम प्रधान का कहना है कि हाइवे पर नाला निर्माण होने के कारण गली में पानी बैक हो रहा है। गली में मलबा भी डलवाया गया था। लेकिन पानी अधिक होने से परेशानी फिर से बढ़ गई हैं। साथ ही कहा कि जल्द हाइवे का नाला तैयार हो जाएगा, जिसके बाद गली से जल निकासी हो जाएगी। सिस्टम से नाराज लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को जनता की साहूलियत को ध्यान में रखते हुए कार्य शुरू करना चाहिए था। बिना प्रोपर प्लान करने के कारण ही पब्लिक को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हमारी गली में बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है। इस कारण पैदल निकलना बहुत मुश्किल है। गली की सडक़ टूटी होने के कारण रोजाना हादसे होते रहते हैैं। इतनी पानी है कि रोड व नाली दोनों बराबर हो गए हैैं।
-सत्य प्रकाश बिना बारिश के रोड पर अगर इतना पानी भरा हुआ है तो बरसात के मौसम में इसका क्या हाल होगा, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है। अधिकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
-खेमराज मंदिर आने वाले लोगों के लिए यहां से गुजरना चुनौतीपूर्ण रहता है। क्षेत्रवासियों भी गली में पानी भरा होने से काफी परेशान हैैं। रोड पर गंदा पानी भरा होने के कारण बीमारियों के फैलने की संभावना बनी हुई हैैं।
-जितेंद्र
रोड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, रोड पर भरे पानी को पहले पंप लगाकर बाहर निकलवा दिया गया था। इसको लेकर टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
-आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता