Bareilly: वेडनसडे को शहर में दो जगह जमकर बवाल हुआ. शाम को किला थाना अंतर्गत स्वाले नगर में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. यही नहीं पुलिस से भी लोग भिड़ गए. यहां पर महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. काफी संख्या में फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस व प्रशासन अधिकारियों ने भीड़ को खदेड़कर घरों के अंदर किया. वहीं दूसरी तरफ सुबह सुरखा वानखाना में लोगों ने रात में पुलिस द्वारा दबिश देने का जमकर विरोध किया. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घरों में जमकर तोडफ़ोड़ व लूटपाट की. इस दौरान पूरे दिन अफवाहों का दौर चलता रहा. कुछ ने कफ्र्यू लगने की भी अफवाह फैला दी. दोनों जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चौधरी तालाब मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज गढ़ी संजय राय व सिपाही बृजपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. स्वालेनगर मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.


किला में भड़का मामलाकिला थाना अंतर्गत स्वाले नगर में धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर बबाल हो गया। सूचना दी गई कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो काफी संख्या में धार्मिक स्थल पर भीड़ जुट गई। भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। स्थानीय लोगों ने धार्मिक स्थल पर पुलिस व प्रशासन की रोक के बाबजूद लाउडस्पीकर लगा दिया । इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इस पर पुलिस लाउडस्पीकर उतरवाने पहुंची तो लोग पुलिस के विरोध में खड़े हो गए। लोगों की भीड़ को बढ़ते देख मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पहुंचे सीओ सेकेंड अखिलेश भदौरिया ने माइक से एनाउंस कर लोगों से घर जाने को कहा। बाद में पुलिस ने खदेड़ा


सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी शिव सागर सिंह ने लाठी फटकारते हुए सभी को दौड़ाकर घरों में जाने के लिए कहा। इस दौरान शांति नाम की महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस ने घरों में महिलाओं संग मारपीट की है। चौधरी तालाब में भी हंगामा

वेडनसडे सुबह किला थाना अंतर्गत चौधरी तालाब अंतर्गत लोगों ने रात में पुलिस द्वारा दबिश के दौरान मारपीट व लूटपाट का विरोध करते हुए हंगामा किया और रोड जाम कर दी। लोगों ने यहां पर आसपास की दुकानें भी बंद कर लीं जिस कारण कफ्र्यू लगने की अफवाह फैल गई। बवाल की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस पर लूटपाट का आरोपचौधरी बाग तालाब निवासी सिंकदर के बेटे साहिल, राशिद और अरशद पर पुलिस ने चुनाव के दौरान बीबीएल स्कूल में झगड़े के दौरान नामजद किया है। इसके अलावा नदीम का भाई अतीक और मुसीर, कलीम, अतीक, ऐहतशाम और कयास और अहमद का बेटा इकराम नामजद था। इसके अलावा चौधरी बाग तालाब से सटे सुर्खा वानखाना निवासी मुन्नवर का भतीजा बिलाल भी नामजद है। कुछ लोग पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं। सभी आरोपियों के परजिनों ने पुलिस पर रात में दबिश के दौरान तोडफ़ोड़ व लूटपाट का आरोप लगाया है। किला थाना के चौधरी तालाब मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी गढ़ी इंचार्ज एसआई संजय राय व कांस्टेबल बृजपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी सिटी करेंगे। स्वालेनगर मामले में कुछ लोगों को पकड़ा गया है। बिना परमीशन किसी को लाउडस्पीकर लगाने नहीं दिया जाएगा। - सत्येंद्र वीर सिंह, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive