वेबसाइट में किए गए कई चेजेंज

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट को पब्लिक फ्रेंडली बनाया गया है। वेबसाइट पर पब्लिक से जुड़ी इंफॉर्मेशन डेली अपडेट की जा रही र्ह। चाहे स्टूडेंट हों या फिर सीनियर सिटीजन सभी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वेबसाइट के जरिए बरेली की पहचान को भी पिक्चर्स के जरिए दर्शाया गया है। आने वाले समय में वेबसाइट में और चेजेंज किए जाएंगे।

मेन प्लेसेस को भी किया गया शो

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट को नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर यानी एनआईसी बरेली मॉनीटर करता है। डीएम संजय कुमार ने ज्वॉइनिंग के कुछ दिनों बाद ही एनआईसी को वेबसाइट में चेंजेज करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते वेबसाइट में काफी चेंजेज किए गए हैं। वेबसाइट के मेन पेज को भी पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। मेन पेज में बरेली की हिस्ट्री बतायी गई है। इसके अलावा बरेली के मेन प्लेसेस बीसीबी, यूनिवर्सिटी, कलेक्ट्रेट, वीरांगना चौक व अन्य की पिक भी डाली गई हैं, जिससे बरेली के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जान सकें।

पब्लिक से जुड़ी सभ्ाी अपडेट

वेबसाइट को पब्लिक फ्रेंडली बनाने पर ज्यादा जोर दिया गया है इसलिए पब्लिक से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को वेबसाइट पर डेली अपडेट किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा अगर कोई कार्रवाई की जा रही है तो उसे भी वेबसाइट पर लोड किया जाता है। इसके लिए लेटेस्ट न्यूज एंड प्रेस रिलीज का ऑप्शन रखा गया है। प्रशासन के द्वारा किए गए कामों की फोटो गैलरी को भी बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है। इसके अलावा सभी डिपार्टमेंट के पेजेज को भी वेबसाइट से अटैच किया गया है। इसके पीछे मकसद साफ है कि एक ही वेबसाइट से लोग सभी डिपार्टमेंट की इंफॉर्मेशन जान सकें।

अभी हैं कुछ खामियां

हालांकि वेबसाइट में अभी भी कुछ खामियां भी हैं। वेबसाइट में कई ऑप्शन ऐसे हैं, जिसमें अभी भी पुरानी इंफॉर्मेशन ही पड़ी हुई हैं। इन्हें लंबे समय से अपडेट ही नहीं किया गया है।

डीएम के निर्देश पर वेबसाइट को अपडेट किया गया है। इसे पब्लिक फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है। वेबसाइट में अन्य चेजेंज भी किए जाएंगे।

कमल शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,

Posted By: Inextlive