-स्टेशन बहाली को लेकर भड़के बाशिंदे, दी आंदोलन की चेतावनी

रेल अफसर मुआयने के लिए नहीं आए, लोगों में आक्रोश

RICHA : छह वर्ष पहले रेलवे स्टेशन से हाल्ट हुए रिछा को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाए जाने को लेकर मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मुद्दे को लेकर रविवार को सैकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रेन रोककर इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन किया। मांग पर शीघ्र सुनवाई न होने पर आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया। सूचना मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

तीस मिनट रोके रखी ट्रेन

वर्ष ख्008 में रिछा रेलवे स्टेशन को हाल्ट मे तब्दील कर दिया गया था, तब से कस्बा समेत आसपास के गांवों के लोग स्टेशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। इस संबंध में रेल मंत्री एवं आला अफसरों को ज्ञापन भी दिया जा चुके हैं। पिछले दिनों कस्बा निवासी खुर्शीद, मुहम्मद अशरफ व अफसार अहमद द्वारा रेलवे से आरटीआइ के तहत रिछा रेलवे हाल्ट से होने वाली टिकट बिक्री एवं होने वाली आमदनी की सूचना मांगी गई थी। इसमें हाल्ट की एक दिन की औसतन आमदनी क्भ्ख्8ख् रुपये एवं क्भ्क्ख् टिकट बिक्री होना बताया गया था। इस तरह एक माह में लाखों रुपये की आमदनी रेलवे को होती है। इसके बाद भी हॉल्ट की व्यवस्था ठेके पर है। यहां हाल्ट प्रभारी द्वारा टिकट का वितरण किया जाता है, लेकिन अभी तक हॉल्ट को स्टेशन के रूप में बहाल नहीं किया गया है। रविवार को बरेली से लालकुआं जाने वाली भ्भ्फ्ब्7 अप गाड़ी को दोपहर क्ख्:ख्0 बजे रिछा हॉल्ट पर पहुंची तो लोग ट्रैक पर जमा हो गए। इस दौरान लोगों ने ट्रेन पर चढ़कर प्रदर्शन किया। करीब तीस मिनट तक ट्रेन को रोके रखा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। तीस मिनट के बाद लोगों ने ट्रैक छोड़ा तो ट्रेन अपने गन्तव्य को रवाना हुई।

Posted By: Inextlive