सीबीगंज थाने में हंगामा, हाइवे जाम करने का प्रयास
-चंद्रपुर जोगियान विवाद में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज, 6 भेजे गए जेल
-शिवसेना के कार्यकर्ताओं संग पहुंचे एसपी सिटी के ऑफिस, दर्ज करायी शिकायत BAREILLY: चंद्रपुर जोगियान में मंडे रात हुए विवाद में पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने ट्यूजडे को सीबीगंज थाने में हंगामा किया। एक पक्ष ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन एसपी सिटी के समझाने के बाद लोग शांत हो गए। उसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी सिटी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर म् लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन लोगों में अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा है। फिलहाल गांव में अभी भी फोर्स तैनात है। पूछताछ के बहाने बुलाकर लाई पुलिसबता दें कि चंद्रपुर जोगियान में मंडे रात प्रसाद वितरण के दौरान एक धार्मिक स्थल पर पथराव हो गया था। दो समुदायों के लोगों में जमकर बवाल व फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस मामले में हरी वन और नक्शे अली की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस मामले में पूछताछ के नाम पर हरी वन, पुजारी महेश्वर वन, कुशल गिरी, नक्शे अली, इनायत अली और हसमत अली को थाने बुलाया था। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार करने पर हरी वन पक्ष के लोग नाराज हो गए और विराेध जताया।
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा इस पर इंस्पेक्टर ने लोगों को थाने से बाहर खदेड़ दिया तो लोगों ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंचे और लोगों को शांत किया। बाद में कई लोग शिवसेना के कार्यकर्ताओं के संग एसपी सिटी ऑफिस भी पहुंचे और अपना विरोध जताया। लोगों का आरोप है कि जो लोग प्रसाद बांट रहे थे पुलिस ने उन्हें ही उलटा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।