बिजली कटौती से आहत नमाजी करेंगे प्रदर्शन
- नमाजियों का अल्टीमेट नहीं सुधरी बिजली कटौती तो सड़क पर उतरेंगे
BAREILLY: बिजली कटौती और रोस्टिंग की समस्या से आजिज नमाजी मंडे को चीफ इंजीनियर से मिलने गए थे, लेकिन चीफ इंजीनियर के न होने पर आक्रोशित नमाजियों ने अधीक्षण अभियंता अखिलेश से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम बिजली विभाग के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। यह थी प्रॉब्लमचीफ इंजीनियर से सिटी के अलग अलग एरिया से पहुंचे नमाजियों ने अपनी समस्या का विस्तार से जिक्र किया। नमाजियों ने बिजली कटने से नमाज अदा करने में आ रही दिक्कत, समय पर पानी न आने से वूजु न कर पाना की समस्या मुख्य रही। साथ ही बिजली कटौती और रोस्टिंग का समय फिक्स न होने पर आपत्ति जताई। इस बाबत मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता अखिलेश ने नमाजियों को रोस्टिंग चार्ट दिखाते हुए कहा कि हमें जो आदेश ऊपर से मिलते हैं वही हम कर रहे हैं। जवाब से आहत नमाजियों ने जल्द कोई कार्रवाई न होने की दशा में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम देकर वापस लौटे।