एग्जाम फॉर्म जमा करने की डेट बढ़ी
- स्टूडेंट्स ने डिप्टी रजिस्ट्रार का किया घेराव
BAREILLY: आरयू ने बीबीए, बीसीए और एलएलबी एग्जाम के लिए फॉर्म जमा करने की डेट बढ़ा दी है। एलएलबी थ्री व फाइव ईयर कोर्स, बीबीए और बीसीए के सम सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ख्म् मई थी। स्टूडेंट्स के विरोध करने पर डेट बढ़ाकर फ्क् मई कर दी है। अब स्टूडेंट्स बैंक से फॉर्म लेकर फ्क् मई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रार की गैरमौजूदगी में डिप्टी रजिस्ट्रार को घेरासछास के विशाल यादव, रोहित यादव, फैज मोहम्मद, इमरान अंसारी, क्षेत्रपाल समेत कई स्टूडेंट्स ने पहले रजिस्ट्रार भगवान सिंह का घेराव करना चाहा, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार वीएन सिंह का घेराव किया। उन्होंने डेट बढ़ाने की मांग की। डिप्टी रजिस्ट्रार के आनाकानी करने पर सभी स्टूडेंट्स उग्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। काफी देर बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने उनकी बात मानी और डेट बढ़ाने के निर्देश दिए।
फीस कम नहीं होगीतीनों सब्जेक्ट के सेमेस्टर एग्जाम फॉर्म की फीस कम करने के मामले में आरयू ने फिलहाल कोई डिसीजन नहीं लिया। स्टूडेंट्स संग स्टूडेंट्स लीडर्स ने एग्जाम फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध किया था और उसे वापस लेने की मांग उठाई थी। आरयू ने इस संबंध में कोई भी कदम उठाने से साफ मना कर दिया है। फाइनेंस ऑफिसर एसपी श्रीवास्तव का कहना है कि जो भी फीस बढ़ाई है वह वित्त समिति में पास कर बढ़ाई गई है। ऐसे में वापस लेना का सवाल ही नहीं उठता है। दोबारा प्रपोजल वित्त समिति में आएगा तभी डिसीजन लिया जा सकेगा।