मोहर्रम के दौरान सिटी में निकलेंगे कुल 172 जुलूस

BAREILLY: सिटी में मोहर्रम के दौरान कुल क्7ख् जुलूस निकलेंगे। गत वर्षो में जुलूसों के दौरान हुए बवाल को देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। संडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने सिटी के सीओज, इंस्पेक्टर्स और चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सिक्योरिटी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

बिना पुलिसकर्मी के नहीं गुजरेगा जुलूस

एसपी सिटी ने बताया कि थ्री लेवल सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। इसमें थानों की फोर्स के साथ-साथ पुलिस ऑफिस, एसपीओ और पीएसपी व आरएएफ की ड्यूटी लगायी गई है। कोई भी जुलूस बिना पुलिसकर्मियों के नहीं गुजरेगा। होमगार्ड, पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस की भी हेल्प ली जाएगी। जुलूस में बॉक्स फॉर्म में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। 90 परसेंट सीओज के द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग कर ली गई है। सबसे ज्यादा चांद की सातवीं, आठवीं और नौवीं तारीख यानि क्, ख् और फ् नवंबर को जुलूस निकलेंगे।

ये हैं बवाल के मेन कारण

जुलूस के दौरान बवाल के पांच-छह मेन कारण हैं इसलिए पुलिस ने इन पर ज्यादा फोकस किया है। इनमें रूट, ताजिया रखने, करबले से वापस लौटने के विवाद प्रमुख हैं। गत वर्षो में ख्00फ् में पुत्तन शाह के जुलूस में रूट को लेकर विवाद हुआ था। ख्009 में किला बाकरंगज में भी रूट को लेकर विवाद हुआ था।

कलारी में विशेष सतर्कता

सावन के महीने में कलारी में कांवड़ निकलने को लेकर विवाद हुआ था। गांव में सीमा रेखा खींची गई थी लेकिन इसके बावजूद भी यहां के हालात ठीक नहीं लग रहे हैं। जुलूस के दौरान विवाद हो सकता है, इसलिए पुलिस पहले से ही सतर्कता बरत रही है।

थानावाइज जुलूसों की संख्या

कोतवाली-फ्, प्रेमनगर-क्ख्, बारादरी-फ्क्, किला-ख्9, सुभाषनगर-फ्, सीबीगंज-ख्7, इज्जतनगर-फ्क्, कैंट-क्फ्, बिथरी चैनपुर-ख्फ्

Posted By: Inextlive