नवाचार को बढ़ावा दें डीआईओएस
33 स्टूडेंट्स के अकाउंट में भेजी राशि
जनपद बरेली में 33 विद्यार्थियों को रु 10 हजार की धनराशि डीबीटी माध्यम से उनके खाते में प्राप्त हुई है। इसकी जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 20 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बरेली परिक्षेत्र में जनपद बरेली, बदायूं ,पीलीभीत ,शाहजहांपुर ,मुरादाबाद, संभल ,अमरोहा बिजनौर और रामपुर को सम्मिलित किया गया है। जनपद बरेली में सबसे अधिक प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं और इस प्रकार से कुल 125 चयनित विद्यार्थियों के अपलोड किए हुए। मॉडलों का परीक्षण एवं मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सभी विद्यालयों में इनोवेशन बॉक्स लगवाए जाएंगे। जिससे विद्यार्थी अपने नवाचारी विचारों को समय-समय पर प्रतियोगिता में शामिल करें। इनोवेशन लैब के माध्यम से उद्यमिता और स्वरोजगार विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विवेक कुमार ने बताया की कोरोना संक्रमण के कारण इस बार प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने निर्णायकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी जापान यात्रा में सम्मिलित होंगे। उनके मॉडल का पेटेंट करके आवश्यक वित्तीय एवं वैज्ञानिक सहयोग दिया जाएगा।