प्रोजेक्ट तैयार, इनोगेशन का इंतजार
बरेली (ब्यूरो)। सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स पब्लिक के हवाले होंगे। क्योंकि स्मार्ट सिटी के पांच से अधिक प्रोजेक्ट्स का कार्य लगभग कंप्लीट हो चुके है। वहीं इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर से मीटिंग करने के बाद इनके इनॉग्रेशन की तारीख तय की जाएगी। बता दें कि शहर में मल्टीलेवल कार पार्किंग, मिरर मेज, लाइट एंड साउंड शो सहित लगभग आधा दर्जन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पब्लिक को बस इनके शुरू होने का इंतजार है।
कैमरे से लैस भूल भूलैया
गांधी उद्यान में भूल भुलैया का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। इस भूलभुलैया में 50 से ज्यादा बालकनी है। इसके अंदर जो भी जाएगा वो बाहर निकलने से पहले तमाम बालकनी से होकर गुजरेगा। हर बालकनी के कुछ गेट एक दूसरे से जुड़े हैं तो कुछ में शीशे लगे हैं। इस कारण इसमें गुजरने वाला कंफ्यूज हो जाता है। इसके ट्रायल के दैरान एक अधिकारी भी रास्ता भूल गए थे। यहां किसी प्रकार की कोई घटना न हो व पब्लिक सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसे पूरी तरह कैमरे से लैस किया गया है। इसमें आवाज तो एक दूसरे की सुन सकते है लेकिन देख नहीं सकते। यह शुरू होने के बाद पब्लिक के लिए गांधी उद्यान शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बन जाएगा।
पब्लिक की सहुलियत के लिए अक्षर विहार में इसको काफी व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है। अक्षर विहार के इनॉग्र्रेशन के बाद से ही यहां पर लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। शाम को रंग बिरंगी लाईट से जगमगाते लेजर फाउंटेन शो का नजर दर्शकों को खूब लुभाएगा। अक्षर विहार के तालाब में 7 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से म्यू्जिकल लेजर फाउंटेन बनकर तैयार हो गया है। इसमें लेजर फाउंटेन शो होगा। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का कार्य स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा है।
मल्टीलेवल कार पार्किंग
शहर को पार्किंग व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा गांधी उद्यान के पास मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की गई है। इसमें एक बार में करीब 30 वाहन पार्क हो सकेंगे। इसके शुरु होन से बरेलयिंस को जाम के झाम से कुछ हद तक निजात मिलेगी। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के पांच से अधिक प्रोजेक्ट्स तैयार हो चुके हैैं। जल्द ही इसके इनॉग्रेशन की डेट तय की जाएगी। इसके माध्यम से पब्लिक को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।
-मिरर मेज 3.22 करोड़
-पजल टाइप मल्टीलेवल कार पार्किंग 15.62 करोड़ की लागत
-मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन अक्षर विहार पार्क 7.94 करोड़
-लाइट एंड साउंड शो 7.18 करोड़