बाल दिवस संडे को होने के चलते स्कूलों में सैटरडे को ही बाल दिवस की धूम रही. इस मौके पर स्कूलों में कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी हुई.

स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


बरेली ब्यूरो । बाल दिवस संडे को होने के चलते स्कूलों में सैटरडे को ही बाल दिवस की धूम रही। इस मौके पर स्कूलों में कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी हुई। जिसमें स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। काफी समय बाद यह मौका मिला जिसे स्टूडेंट्स ने एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया। शहर के जीआरएम, हार्टमन, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, एसएसवी ग्रुप व विद्या भवन में भी बच्चों ने चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेट किया।


शिक्षकों का किया सम्मान
एसआर इंटरनेशनल स्कूल में सैटरडे को बाल दिवस की धूम रही। बाल दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों को 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया। डायरेक्टर डॉ। आरके शर्मा और प्रिंसिपल अमित आर चौहान को 25-25 हजार रुपए सम्मान प्रदान किया गया। स्कूल की शिक्षिका दिव्या शर्मा और सुरभि मेहरोत्रा ने अपने विषय के अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हुए मानविकी वर्ग के बच्चों को पढ़ाया। आईआईटियन शिक्षक संजीव शुक्ला और दानिश वारसी ने 12वीं के बच्चों की इंजीनियरिंग और नीट की तैयारी कराई। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कू ल के सभी कॉर्डिनेटर्स और शिक्षकों को 11-11 हजार रुपये के सम्मान से सम्मानित किया गया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने कहा कि देश में कोरोना से जंग में शिक्षकों का भी बड़ा योगदान है। यह सम्मान शिक्षकों के समर्पण का सम्मान है।

जीआरएम स्कूल में हुए रंगारंग कार्यक्रम
जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच पर बाल दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम एवं कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए स्पोट्र्स इवेंट्स आयोजित की गई। बाल दिवस के रंग में रंगा इस कार्यक्रम ने जहां एक ओर अध्यापिकाओं के मनमोहक डांस प्रस्तुति से सभी लुभाया, वहीं टीचर्स की मजेदार हास्य नाटिका ने बच्चों को ख़ूब गुदगुदाया। कक्षा 1 से 5 तक के ब्वॉयज और गल्र्स के लिए फ्लैग रेस, टेबल कम्पटीशन रेस, बिस्कुट रेस, वाटर बॉटल फिलिंग रेस, बास्केटबॉल होल्डिंग रेस, वुडेन ब्लॉक रेस, मल्टी ड्रिल्स रेस सहित आदि फन रेसेस का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली व प्रधानाचार्य रणवीर रावत ने विजेताओं को मेडल्स व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive