Bareilly: मार्टयर्स डे के मौके पर मंडे को चौकी चौराहा स्थिति गांधी मूर्ति पर सर्वोदय मेला ऑर्गनाइज किया गया. इसके अरेंजमेंट्स विकल्स संस्था और सर्वोदय मंडल ने मिलकर किए. मेले में 25 बहनों ने सूत कताई की और तैयार सूत की माला बनाकर शहीदों की तस्वीर पर चढ़ाई.


दिखी गांधी टोपी भीमेले में बुक स्टॉल भी लगाई गईं। यहां गांधी टोपी भी अवेलेबल थी। इतिहासकार यूपी अरोड़ा को चीफ गेस्ट बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रगति में अहिंसा निहित होती है। अहिंसा के सहारे बड़े से बड़े काम को पूरा किया जा सकता है। वहीं विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने बताया कि क्रांतिकारियों के बलिदान की वजह से ही आज हम आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस मौके पर बाल साहित्यकार रवि लायसु ने शहीदों का कोलाज बनाया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। मेले में सुचित्रा डे और राम प्रकाश गोयल समेत कई लोग शामिल हुए।

Posted By: Inextlive