- विंटर वैकेशन के बीच में पड़ रहे हैं एग्जाम्स

- टीचर्स की अनुपस्थिति में एग्जाम्स कंडक्ट कराने में कॉलेजेज ने जताई असमर्थता

5 जनवरी से जारी हो सकता है नया शेड्यूल

BAREILLY: आरयू के प्रोफेशनल कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम्स का पोस्टपोन होना तय माना जा रहा है। आरयू ने एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है वह विंटर वैकेशन में पड़ रहा है। ऐसे में कई कॉलेजेज एग्जाम्स कंडक्ट कराने में समर्थता जता चुके हैं। कॉलेजेज का कहना है कि विंटर वैकेशन में टीचर्स की उपस्थिति नहीं होगी। ऐसे में एग्जाम्स कंडक्ट नहीं करा पाएंगे। उन्होंने आरयू से एग्जाम्स को पोस्टपोन करने की अपील की है। आरयू भी उनकी मांग पर मुहर लगाने जा रहा है।

ख्7 से शुरू होने हैं एग्जाम्स

आरयू के एलएलबी थ्री ईयर, फाईव ईयर, बीबीए, बीसीए और बीएससी एग्रीकल्चर के ऑड सेमेस्टर के एग्जाम्स ख्7 दिसम्बर से शुरू होने हैं। आरयू ने एक महीने पहले ही इसका शेड्यूल जारी कर दिया था। एग्जाम्स दिसम्बर के सेकेंड वीक तक कंडक्ट किए जाएंगे। इसमें फ‌र्स्ट, थर्ड, फिफ्थ, सेवेंथ और नाइंथ सेमेस्टर के रेगुलर और बैक पेपर का एग्जाम्स कंडक्ट किया जाना है।

विंटर वैकेशन के बीच एग्जाम्स

आरयू ने ख्7 से एग्जाम्स का शेड्यूल तो डिक्लेयर कर दिया। लेकिन ख्भ् से ही सभी कॉलेजेज में विंटर वैकेशन भी शुरू जाएगा। इस बात की इंफॉर्मेशन आरयू को भी थी लेकिन तब भी यूनिवर्सिटी ने वैकेशन के बीच में एग्जाम्स शेड्यूल कर दिया। अब कॉलेजेज विंटर वैकेशन के बीच में एग्जाम्स कंडक्ट कराने से कतरा रहे हैं। बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने भी यूनिवर्सिटी से यही असमर्थता जताई है। उन्होंने लेटर के जरिए बताया कि विंटर वैकेशन के बीच टीचर्स की अनुपस्थिति रहेगी। ऐसे में वे एग्जाम्स कंडक्ट नहीं करा पाएंगे। उन्होंने एग्जाम्स जनवरी माह में कंडक्ट कराने की अपील की है। आरयू भी अब एग्जाम्स को पोस्टपोन करने के मूड में है। सोर्सेज के अनुसार आरयू भ् जनवरी से एग्जाम्स शेड्यूल करा सकता है।

Posted By: Inextlive