..तो कैसे बनेंगे वोटर्स
- वोटर आईडी कार्ड के लिए परेशान हैं वोटर्स
- महीनों से लगा रहे ऑफिस के चक्कर, लेकिन नहीं हो रहा प्रॉब्लम सॉल्व - हेल्प लाइन नंबर पर डेली आ रही कंप्लेंट्स BAREILLY: एक तरफ इलेक्शन कमीशन लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में लगा है, वहीं लोगों को अपने वोटर आईडी बनवाने या उसमें करेक्शन करने में काफी प्रॉब्लम फेस करने पड़ रहे हैं। बीएलओ, वोटर्स हेल्प सेंटर या फिर इलेक्शन ऑफिस के लोग चक्कर काट रहे हैं। कंप्लेंट्स की लंबी लाइन लगी है। हालांकि प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन निकालने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। मगर वही गलती दोबारा रिपीट होने से सिचुएशन जस की तस बनी हुई है। डेली आ रही कंप्लेंट्सडिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर 0भ्8क्-ख्फ्क्क्7फ्क् व क्800क्80क्7फ्क् पर डेली कंप्लेंट्स आ रही हैं। सबसे अधिक कंप्लेन वोटर लिस्ट में नाम एड नहीं होने का है, जबकि इनके वोटर कार्ड महीनों पहले जारी किए जा चुके हैं। कार्ड में नाम और एड्रेस का गलत होना जैसी तमाम तरह म्0 से 70 कंप्लेन डेली हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से लोग दर्ज करा रहे हैं।
कार्ड के हुए शुद्धिकरणतहसील सदर में चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों से अब तक सैकड़ों लोगों ने वोटर आईडी में करेक्शन के लिए आवेदन कर रखें हैं। तहसील में बनाए गए वोटर्स हेल्प सेंटर में एक अनुमान के मुताबिक क्भ्,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। यह सभी मामले फर्स्ट सप्लीमेंट्री अक्टूबर ख्0क्फ् से अब तक के हैं, जिनमें से क्0,ब्ख्ख् समस्याओं का निस्तारण भी किया जा चुका है। इनमें से क्ख्ब् सिटी विधानसभा से ख्क्99, भोजीपुरा विधानसभा क्ख्0 से फ्80भ्, बिथरी चैनपुर विधानसभा क्ख्फ् से ख्80भ् और कैंट विधानसभा क्षेत्र क्ख्भ् के क्म्क्फ् मामले शामिल हैं।
बीएलओ को बुलाया गया लोगों को होनी वाली प्रॉब्लम्स के बारे में प्रॉपर जानकारी मिल सके इसके लिए बीएलओ को वोटर आईडी से रिलेटेड कई सारी बातें बताई जाएगी। फ्राइडे को करगैना और करैली के सभी बीएलओ को फोन के माध्यम से इनफॉमर्ेंशन दे दी गई है। करगैना व करैली के सभी बीएलओ को तहसील में सैटरडे को बुलाया गया है। दूसरी ओर स्टेट के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर्स की मीटिंग क्7 फरवरी को बुलाई गई है। मीटिंग चीफ इलेक्शन ऑफिसर लखनऊ लेंगे।हेल्प लाइन नंबर पर डेली कंप्लेन आ रही है। समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। लोगों को भी प्रॉपर जानकारी नहीं होने से समस्या आ रही है।
- मोहम्मद नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर तीन बार वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर चुकी हूं, लेकिन अभी तक कार्ड बनकर नहीं आया है। इंक्वॉयरी करने पर भी प्रॉपर जानकारी नहीं मिल रही है। - उषा, कैंट डुप्लीकेट कार्ड बनवाने के लिए एक महीने पहले आवेदन किया था। कार्ड अभी तक नहीं बन सका है। इंक्वॉयरी करने पर कर्मचारी सर्वर डाउन होने की बात कहते हैं। - दीपक, मोहनपुर मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ न कुछ गलत ही प्रिंट होकर आ रहा है। दो बार कार्ड बनकर आ चुका है। दोनों की बार बर्थ, एड्रेस व नाम गलत प्रिंट होकर आया है। - हिमांशु, सिविल लाइन एड्रेस चेंज करवाने के लिए परेशान हो चुका हूं। भोजीपुरा से सुरेश शर्मा नगर एड्रेस करवाना है। पिछले कई दिनों से ऑफिस के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकला है। - राजकमल, सुरेश शर्मा नगर