BAREILLY:

गर्मी का सीजन आते ही बिजली का मिजाज बिगड़ने लगा है। घोषित रोस्टिंग के बाद भी बिजली कटौती धड़ल्ले से हो रही है, जिससे पूरे दिन रोस्टिंग जैसी सिचुएशन बनी रहती है। कंप्लेन करने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं रहा है। जबकि ऑफिसर्स आए दिन बिना कटौती बिजली सप्लाई करने का दावा करते हैं। घोषित कटौती के अकॉर्डिग मॉर्निग 8 से क्0 और रात क्क् से क् बजे के बीच बिजली की कटौती होनी चाहिए, जबकि सच्चाई इससे अलग है। कोहाड़ापीर, राजेंद्रनगर, श्यामगंज, स्टेडियम रोड और मढ़ीनाथ जैसे एरिया में फ्राइडे को दिन में क्ख् से ख् बजे के बीच भी कई शिफ्ट में कटौती हुई। कुछ एरिया में शाम के टाइम भी बिजली कटौती होती रही। इस संबंध में जब ऑफिसर्स से बात की गई तो उनका कहना है कि ग्रिडिंग में प्रॉब्लम्स आने से बीच में रोस्टिंग करनी पड़ती है।

Posted By: Inextlive