..और 'प्राइज' लाई मेहनत
-- लावणी और गरबा डांस पर झूम स्टूडेंट्स
-- चीफ प्रॉक्टर ने एनुअल रिपोर्ट पेश की BAREILLY: साल भर की मेहनत को जब भी अलंकृत कर सबके सामने सराहा जाता है तो चेहरे खिलना लाजमी है। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महाविद्यालय में वेडनेसडे को कुछ ऐसा ही नजारा देखना को मिला। मौका था एनुअल फंक्शन और अलंकरण समारोह का। साल भर हुई एक्टिविटीज और एग्जाम्स में एक्सेल करने वाले स्टूडेंट्स को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस ऑकेजन पर कॉलेज की गर्ल्स ने रंगारंग परफॉर्मेस देकर सभी का दिल जीत लिया। इंडियन फोल्क डांस और सॉन्ग प्रोग्राम्स को मौजूद सभी स्टाफ, गेस्ट्स और स्टूडेंट्स ने खूब इंज्वॉय किया। इंग्लिश और कंप्यूटर पर रखें कमांडप्रोग्राम का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद मुख्य कोषाधिकारी पीडी उपाध्याय और कोषाधिकारी अमितोष श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए स्टूडेंट्स को यह सीख दी कि वे किसी भी फील्ड को चुनें इंग्लिश और कम्प्यूटर का नॉलेज जरूर गेन करे। इसे ओवऑल पर्सनैलिटी डेवलप होत है साथ ही यह नॉलेज हर फील्ड में काम आती है। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर डॉ। ममता बंसल ने एनुअल रिपोर्ट पेश की। संचालन संध्या सक्सेना ने किया। इस ऑकेजन पर प्रिंसिपल डॉ। प्रीति गौतम, डॉ। पूनम सक्सेना, डॉ। मनीषा राव, डॉ। अनीता त्यागी, डॉ। स्मिता जैन समेत कई मौजूद रहे।
मंच पर बिखरी भारतीय संस्कृति इस ऑकेजन पर स्टूडेंट्स ने जहां भजन और भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी तो दूसरी तरफ लावणी और गरबा डांस पर सभी झूम उठे। गेस्ट्स ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। यूनिवर्सिटी लेवल पर संगीत में सबसे ज्यादा मार्क्स पाने वाली अपर्णा झा, स्पोर्ट्स चैंपियन रूचि सिंह, समेत निशा वर्मा, तबस्सुम, एमए समाजशास्त्र, मीनू रावत, समेत कई स्टूडेंट्स को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।