- 72 घंटे लगातार आश्वासनों से परेशान प्रधान के स्वजनों ने घेरा एसएसपी आवास

- एसएसपी ने स्वजनों से की बात और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही

बरेली : कैंट थाना क्षेत्र के गांव परगवां के नवनिर्वाचित प्रधान की पांच दिन पहले सरेशाम हत्या कर दी गई थी। पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, इसमें से दो हिरासत में हैं जबकि तीन फरार हैं। एसएसपी ने देर रात तीनों फरार आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। इससे पहले परेशान स्वजनों ने प्रधान समर्थकों के साथ रविवार शाम एसएसपी आवास का घेराव किया। एसएसपी ने जल्द ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

पत्‍‌नी भी हुई थी घायल

गुरुवार को कैंट के परगवां गांव के प्रधान हाफिज इशहाक व उनकी पत्नी शकीना के पर शहर से वापस घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं। इसमें प्रधान हाफिज इशहाक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी के तीन जगह गोली लगी थी, वह घायल हो गई थीं। इस मामले में प्रधान की बहन ने पूर्व प्रधान रतनपाल, उसके बेटे राहुल व प्रत्याशी रहे मोहर सिंह, उसके बेटे अनुराग व दामाद भगवत पटेल खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रतनपाल व उसके बेटे राहुल को वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मोहर सिंह, अनुराग और भगवत अब तक फरार हैं। पुलिस की ओर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार आश्वासन दिए जा रहे थे। इससे परेशान होकर प्रधान के स्वजन रविवार रात को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कैंट पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी होगी। स्वजनों के जाते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।

फरार आरोपित ही मुख्य हत्यारोपित

अब तक पुलिस की जो थ्योरी सामने आई है उसके अनुसार अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रधान का मुख्य हत्यारोपित फरार मोहर सिंह ही है। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने भी इस ओर इशारा किया और इनाम घोषित किया। वहीं कैंट थाना पुलिस भी रतन पाल और उसके बेटे को चार दिन से थाने में बैठाए होने के बाद भी जेल न भेजकर यही इशारा दे रही है।

प्रधान के स्वजनों से बात की उन्हें जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। नामजद लोगों में से फरार मोहर सिंह, भगवत व अनुराग पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। थाने की टीमों के अलावा स्वाट टीम को भी इसमें लगाया है। जल्द ही तीनों पकड़े जाएंगे।

- रोहित सिंह साजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive