प्राइवेट स्टूडेंट्स के कटने लगे बैंक चालान
- फ्राइडे से शुरू हो गया चालान का प्रिंटआउट लेने का काम
- अब तीन बैंक में जमा करते हैं फीस फ्राइडे से शुरू हो गया चालान का प्रिंटआउट लेने का काम - अब तीन बैंक में जमा करते हैं फीस BAREILLY:BAREILLY: ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए काफी वक्त से परेशान प्राइवेट स्टूडेंट्स को अखिरकार फ्राइड से राहत मिलनी शुरू हो गई। फ्राइडे से उनके बैंक चालान कटने का काम शुरू हुआ है। आरयू ने अब सभी स्टूडेंट्स को निर्देश दिए हैं कि वे ऑनलाइन सिस्टम से अपना चालान स्लिप ले सकते हैं। यहां तक कि पूर्व में जिन स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे और टेक्निकल एरर के चलते उनका चालान नहीं निकला या फिर और प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी, आरयू ने उन्हें दोबारा फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने का प्रॉसेस खत्म होने के बाद फ्राइडे से प्राइवेट स्टूडेंट्स का फॉर्म भरने का काम सुचारू हो सका।
लिंक में थी प्रॉब्लमआरयू के ऑनलाइन सिस्टम और बैंक के सिस्टम के बीच लिंक में टेक्निकल गड़बड़ी थी। आरयू ने पहले ख्0 से प्राइवेट स्टूडेंट्स का फॉर्म भरने का प्रोसेस शुरू किया। लेकिन उसी दिन टेक्निकल फॉल्ट के चलते बंद करना पड़ा। वहीं आरयू ने रेगूलर स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने की डेट में इजाफा कर ख्भ् दिसम्बर कर दिया। जिसके चलते प्राइवेट स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने में प्रॉब्लम हुई और तमाम तरह की गड़बडि़यां मिलीं। इसके बाद आरयू ने ख्म् दिसम्बर से बैंक चालान के स्लिप की प्रिंट लेने का निर्देश जारी किया।
फ् बैंक से भर सकते हैं चालान फ्राइडे को आरयू के कोशिशों के बाद तीसरे बैंक के साथ भी सिस्टम का लिंक जुड़ गया। जबकि एसबीआई के साथ नहीं हो सका। अब स्टूडेंट्स बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और यूनियन बैंक से चालान कटवाकर फीस जमा कर सकते हैं। वहीं आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि ख्फ् दिसम्बर से पूर्व जितने भी स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे उनहें दोबारा ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।