BAREILLY:

पासपोर्ट के लिए अब ग्रामीण और निजी बैंक की फोटोयुक्त पासबुक भी एड्रेस प्रूफ के लिए मान्य होंगी। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस संबंध में सैटरडे को निर्देश जारी कर दिए है। अभी तक पब्लिक सेक्टर की एसबीआई, पीएनबी, बीओबी समेत ख्म् बैंक की पासबुक ही एड्रेस प्रूफ के लिए मान्य थीं। कई बार आवेदक इन बैंकों के अलावा अन्य बैंकों की भी पासबुक एड्रेस प्रूफ में लगा देते थे। जिसके चलते लोगों के पासपोर्ट जारी नहीं हो पाते थे। लेकिन अब इन परेशानियों से अप्लीकेंट्स को नहीं जूझना होगा। असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी नवीन चंद्र बिष्ट ने बताया कि, ग्रामीण और निजी सेक्टर की बैंकों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक की पासबुक भी पासपोर्ट के लिए मान्य होगी।

पीएसके पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ

सैटरडे को पीएसके पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में डिपार्टमेंट इशूज पर चर्चा हुई। इस मौके पर लखनऊ से आए इंद्रनील चटर्जी, पासपोर्ट अधिकारी राम सिंह, असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी नवीन चंद्र बिष्ट और डॉ। रवीश अग्रवाल ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive