-स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरा भारत लगाएगा झाड़ू

-स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे स्कूल्स और कॉलेज स्टूडेंट्स

BAREILLY: 'क्लिनीनेस इस नेक्स्ट टू गॉडलीनेस' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर पर झाड़ू लगाने जा रहे हैं। उनके इस अभियान में कदम से कदम मिलाएंगे देश भर के स्कूल और कॉलेज। गांधी जयंती के दिन मोदी जी के साथ देश भर के स्टूडेंट्स भी स्कूल कॉलेजेज में झाड़ू लगाएंगे। इसे लेकर यूजीसी और सीबीएसई द्वारा स्कूल कॉलेजेज को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभियान के तहत स्कूल्स और कॉलेजेज में डिफरेंट कॉम्पिटीशन और साथ ही सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

पीएम करेंगे आगाज

गांधी जी की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी स्वच्छ भारत अभियान का आगाज खुद झाड़ू लगाकार करेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट द्वारा लॉन्च किए गए स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय कैंपेन के तहत यूजीसी और सभी स्कूल बो‌र्ड्स को इस कैंपेन से जुड़ने के लिए कहा है। सीबीएसई समेत सभी बो‌र्ड्स के साथ ही यूजीसी ने सभी हायर एजूकेशन इंस्टीट्यूट्स को भी कैंपेन से जुड़ने के लिए सर्कुलर जारी किया है। एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स में 25 से 31 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए समाज को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का काम करेंगे।

कॉलेज और स्कूल में चलेगा अभियान

जहां एक और मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट के निर्देशों के अनुसार यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज और सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशंस को निर्देशित किया है कि वह 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स और स्टाफ को भी अभियान से जोड़ते हुए स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे। वहीं सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में स्वच्छ विद्यालय कैंपेन चलाकर स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा अभियान के तहत अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने के निर्देश दिए हैं। कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को तो गांवों में भी सफाई अभियान और जागरूकता की एक्टिविटीज कंडक्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स को भी इनवॉल्व करने के निर्देश दिए हैं।

इस तरह चलेगा अभियान

स्कूल कॉलेजेज में अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हायर एजूकेशन कॉलेजेज में डीबेट्स, एस्से कॉम्पिटीशन, फोटो एग्जिबीशन और प्रोजेक्ट वर्क के साथ एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स कॉलेज और आसपास में सफाई अभियान चलाएंगे। बोर्ड स्कूल्स में भी बच्चे अपने स्कूल को साफ करने के साथ ही पूरे एक महीने तक एसेंबली के वक्त बच्चों को स्वच्छता के मायने बताएंगे।

बच्चों को मिलेगा प्राइज

अभियान के तहत स्कूल्स को अपने पूरे हफ्ते के स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को ऑनलाइन www.schoolsanitation.com वेबसाइट पर भेजनी होगी। स्कूल्स द्वारा किए गए सैनिटेशन प्रोग्राम्स के लिए अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूल्स को रेटिंग प्रदान की जाएगी।

रेटिंग वाइज दिया जाएगा अवॉर्ड

ग्रीन रेटिंग - 1 लाख रुपए

ब्लू रेटिंग - 75 हजार रुपए

येलो रेटिंग - 25 हजार रुपए

ब्लैक और रेड रेटिंग स्कूल्स को इंप्रूवमेंट के लिए दिए जाएंगे।

Activities in schools

- Cleaning of classrooms, laboratories, libraries etc।

- Cleaning of any statue installed in the school।

- Cleaning of toilets and drinking water areas।

- Cleaning of kitchen sheds, stores etc।

- Cleaning of play grounds।

- Cleaning and maintenance of school gardens।

- Annual maintenance of the school buildings including white wash and painting।

- Organizing essay, painting competitions, debates, contests, songs, skits, nukkad natak etc। on cleanliness and hygiene।

- Constitution of Children‘s‘ Cabinets to supervise and monitor the cleanliness drive।

- Any other activity related to school sanitation।

Posted By: Inextlive