सिर्फ पांच रुपए के लिए सरकार का एक विभाग मासूम बच्चों को उनके हिस्से की 'खुशी' नहीं दे रहा था। बच्चे कई साल तक मेहनत करते थे, लेकिन इस मेहनत की उनको खुशी नहीं मिल रही थी। अब उम्मीद जगी है कि बच्चों को उनके हिस्से की यह 'खुशी' मिलेगी। चलिए अंदर बताते हैं क्या है बच्चों की यह खास खुशी।

-सरकारी स्कूलों में 5वीं व 8वीं पास बच्चों को मिलेगा सर्टिफिकेट

-अभी तक सिर्फ दी जाती थी टीसी, नहीं दिया जाता था सर्टिफिकेट

पूरे साल के लगातार असेस्मेंट के बेस पर मिलेगा सर्टिफिकेट, हर स्टूडेंट की तैयार होगी प्रोफाइल

BAREILLY: बेसिक स्कूलों के बच्चों को फेल न करने के प्रोविजन के गलत इंटरप्रिटेशन के बाद इन बच्चों की पढ़ाई और रिजल्ट की किसी को परवाह नहीं है। लेकिन अब बेसिक शिक्षा परिषद, बेसिक स्कूल्स के बच्चों को एक पासिंग सर्टिफिकेट देगा। भ्वीं और 8वीं क्लास पास करने वाले इन बच्चों को सर्टिफिकेट उनके पूरे साल के असेस्मेंट के आधार पर दिया जायेगा। इसके लिए हर बच्चे की एक प्रोफाइल भी तैयार की जाएगी।

बेसिक एजुकेशन का सिर्टफिकेट

प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को बेसिक एजुकेशन पूरा करने का एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अब तक भ्वीं और 8वीं क्लास पास करने वाले स्टडेंट्स को टीसी के अलावा कोई दूसरा अथेंटिक प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता था। ये सर्टिफिकेट बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से दिया जाएगा, जिसमें बच्चों को कंपलसरी प्राइमरी एजुकेशन के पैरामीटर्स के अनुरूप प्राइमरी एजुकेशन पूरी करने का प्रमाण होगा।

सर्टिफिकेट के लिए हाेगा असेस्मेंट

बच्चों को कंपलसरी प्राइमरी एजुकेशन पूरी करने का सर्टिफिकेट दिया जाये, इसके लिए इनके पूरे साल की परफॉर्मेस को आधार बनाया जाएगा। इसी के तहत कांप्रीहेंसिव एंड कंटीन्युअस असेस्मेंट यानि सीईई मॉडल के हिसाब से इनका असेस्मेंट होगा। यानि अब बेसिक स्कूलों के बच्चे सिर्फ एक एन्युअल एग्जाम के सहारे पूरे साल नहीं पढ़ेंगे, बल्कि इनके सिलेबस लेसन और यूनिट वाइज असेस्मेंट किया जाएगा। अभी एससीईआरटी द्वारा इस असेस्मेंट को लेकर एक ट्रेनिंग दी जानी है, जिसमें बच्चों के असेस्मेंट के तरीकों के बारें में बताया जाएगा। ये ट्रेनिंग बीआरसी सेंट्रर्स पर की जाएगी।

स्टूडेंट्स की मेंटेन हाेगी प्रोफाइल

स्टूडेंट्स के कंटीन्युअस असेस्मेंट के लिए इनका प्रोफाइल बनाया जाएगा। इस प्रोफाइल में स्टूडेंट के फोटो, नाम, एड्रेस और पेरेंट्स अथवा गार्जियन का पूरा ब्योरा होगा। इस प्रोफाइल में ही स्टूडेंट के पूरे साल के असेस्मेंट को मेंशन किया जाएगा। बिना टीसी कटाए स्कूल से गायब होने वाले बच्चों की जानकारी जुटाने में आसानी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्टूडेंट्स का डेटा तैयार कराने के लिए ग्रांट भेज दी है। पूरे जिले के सभी ख्097 प्राइमरी स्कूल और 79ब् जूनियर हाईस्कूलों को भ् रुपए पर स्टूडेंट के हिसाब से ये रकम भेजी जा रही है।

थमेगा प्राइवेट स्कूलों का फर्जीवाड़ा

अक्सर देखा गया है कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को बहलाकर उनके बच्चों को एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करा लेते हैं। इसकी जांच कर पाना मुश्किल होता है। अब जबकि प्राइमरी स्कूलों के पास अपने बच्चों का प्रोफाइल होगा तो ऐसे में इसी बच्चे के किसी दूसरी स्कूल में फर्जी पंजीकरण को रोका जा सकेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चे को प्राथमिक शिक्षा पूरी करने का सर्टिफिकेट सेशन ख्0क्भ्-क्म् से दिया जाएगा। सर्टिफिकेट के लिए स्टूडेंट की प्रोफाइल तैयार की जाएगी, जिसका रुपया स्कूलों को भेजा जा रहा है।

- मुकेश सिंह, ट्रेनिंग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर

Posted By: Inextlive