- रेलवे के किराए में 14.2 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी से पैसेंजर्स नाराज

- कहा धीरे धीरे बढ़ाना था किराया, सुविधाएं बढ़ाने की मांग ने जोर पकड़ा

BAREILLY: मोदी सरकार के अच्छे दिनों की बाट जोह रही जनता को बड़ा झटका लगा है। रेलवे बोर्ड की ओर से पैसेंजर किराए और मालभाड़े में की गई बढ़ोतरी से जनता हलकान हो गई है। फ्राइडे को इंडियन रेलवे बोर्ड की ओर से लिए गए इस फैसले पर पैसेंजर्स ने नाराजगी के साथ ही दुख जताया है। पैसेंजर्स ने एकदम से की गई इस जबरदस्त प्राइस हाइक पर हैरानी जताते हुए इसे धीरे धीरे बढ़ाए जाने की जरूरत बताई। पैसेंजर्स ने एक साथ क्ब् परसेंट की बढ़ोतरी को जेब पर तगड़ी चोट बताते हुए रेल सफर से पहले ही सफर करने की बात कही। फिलहाल ख्भ् जून से जारी हो रहे नए किराए रेट में उन पैसेंजर्स को भी बढ़ा किराया देना होगा, जिन्हें ख्भ् जून या इसके बाद सफर करना है और उन्होंने पहले ही अपने टिकट रिजर्व करा लिए थे।

राजधानी पहुंचना अब महंगा

बढ़े हुए नए किराए रेट से अब बरेली से सूबे व देश की राजधानी पहुंचना महंगा हो गया है। बरेली से लखनऊ तक जाने के लिए अब पैसेंजर्स को स्लीपर सहित एसी व जनरल कटेगरी में भी खासा दाम चुकाना होगा। एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ तक स्लीपर के लिए अभी क्भ्भ् रुपए चुकाने होते हैं, जो ख्भ् जून से बढ़कर क्77 रुपए तक होगा। वहीं सुपरफास्ट में अभी तक इसके लिए क्8भ् रुपए देने होते हैं, जो बाद में बढ़कर ख्क्क् रुपए तक हो जाएगा। इसी तरह बरेली से दिल्ली तक एक्सप्रेस में स्लीपर का टिकट क्म्0 रुपए से बढ़कर क्8फ् रुपए और सुपरफास्ट में क्90 से बढ़कर ख्क्7 रुपए हो जाएंगे। इन चार्जेस में सर्विस टैक्स के तौर पर फ्.ख् परसेंट अलग से लग सकता है।

रेलवे रेट लिस्ट

बरेली टू लखनऊ

कटेगरी अभी ख्भ् जून से बिना सर्विस टैक्स

स्लीपर एक्सप्रेस क्भ्भ् रुपए क्77 रुपए

स्लीपर सुपरफास्ट क्8भ् रुपए ख्क्क् रुपए

एसी थ्री टियर एक्सप्रेस ब्70 रुपए भ्फ्7 रुपए

एसी थ्री टियर सुपरफास्ट भ्क्भ् रुपए भ्88 रुपए

एसी टू टियर एक्सप्रेस म्म्भ् रुपए 7म्0 रुपए

एसी टू टियर सुपरफास्ट 7क्0 रुपए 8क्क् रुपए

पैसेंजर रिजर्व सीट क्0भ् रुपए क्ख्0 रुपए

बरेली टू नई दिल्ली

कटेगरी अभी ख्भ् जून से बिना सर्विस टैक्स

स्लीपर एक्सप्रेस क्म्0 रुपए क्8फ् रुपए

स्लीपर सुपरफास्ट क्90 रुपए ख्क्7 रुपए

एसी थ्री टियर एक्सप्रेस ब्7भ् रुपए भ्ब्फ् रुपए

एसी थ्री टियर सुपरफास्ट भ्क्भ् रुपए भ्88 रुपए

एसी टू टियर एक्सप्रेस म्भ्0 रुपए 7ब्ख् रुपए

एसी टू टियर सुपरफास्ट 7क्0 रुपए 8क्क् रुपए

पैसेंजर रिजर्व सीट क्क्भ् रुपए क्फ्ख् रुपए

क्ब् परसेंट की बढ़ोतरी बहुत ज्यादा है। माना कि सरकार का खजाना खाली है, लेकिन जनता पर भी इतना भार देना सही नहीं। सरकार को धीरे धीरे कर किराया बढ़ाया जाना चाहिए था

- बीसी जोशी, पैसेंजर

अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। चलिए माना कि किराया बढ़ाया जाना जरूरी था, लेकिन सुविधाएं भी तो सरकार बढ़ाए। ट्रेनों को लेकर बहुत परेशानी है। वेटिंग पर लंबी लाइन बढ़ती जा रही हैं।

- हाजी मुहम्मद हनीफ, पैसेंजर

एक साथ क्ब् परसेंट की बढ़ोतरी जरूरत से ज्यादा हो गई है। इसे थोड़े थोड़े गैप में बढ़ाना चाहिए था। आम आदमी के सफर पर बहुत असर पड़ेगा। उसकी इकॉनोमी और बजट पर भी असर पड़ेगा।

- एम वासिफ, पैसेंजर

Posted By: Inextlive