होटल ब्लू बेरी में शनिवार की देर रात प्रेमिका को लेकर विवाद में हुए गोलीकांड में प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुख्य कारण को ही छिपा लिया.

बरेली (ब्यूरो)। होटल ब्लू बेरी में शनिवार की देर रात प्रेमिका को लेकर विवाद में हुए गोलीकांड में प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुख्य कारण को ही छिपा लिया। रविवार की दोपहर तक जहां पुलिस गोलीकांड की वजह प्रेमिका को लेकर विवाद बताती रही। वहीं एफआईआर में सिर्फ मुख्य आरोपित वेटर और युवक के बीच विवाद होने का जिक्र किया है।

सोने की चेन को लेकर हुआ विवाद
रविवार दोपहर तक प्रेमनगर पुलिस का कहना था किला थाना क्षेत्र के चंदननगर निवासी रितिक वाल्मीकि ने पुलिस हिरासत में बताया कि शनिवार की देर रात वह किला निवासी प्रेमिका के साथ झुमका चौराहे पर पहुंचा तो किसी बात पर उससे विवाद हो गया। जिस पर प्रेमिका उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोडक़र ले आई। इसके बाद जब वह प्रेमनगर के होटल ब्लू बेरी में पहुंचा तो उसकी प्रेमिका यहां पर उसके दोस्त गौतम के साथ बैठी थी। इसी बात पर विवाद हुआ। रितिक ने प्रेमिका से चेन मांगी तो विवाद बढ़ गया। जिस पर होटल ब्लू बेरी में काम करने वाले आनंद वाल्मिकी ने गौतम यादव पुत्र चरण सिंह निवासी चंदननगर को पीठ में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के साथ आरोपित को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही युवती को भी पुलिस थाने ले आई, बाद में उसके स्वजन को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
रविवार की दोपहर बाद प्रेमनगर पुलिस ने मामले में गौतम यादव के भाई उत्तम यादव की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपित आनंद वाल्मिकी, रवि, गंगा व सतीश के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें बताया गया कि गौतम दोस्त रितिक के साथ होटल में खाना खाने गया था। जहां किसी बात को लेकर वेटर आनंद वाल्मीकि व गौतम में विवाद हो गया। इसी दौरान वेटर ने तमंचे से गौतम को गोली मार दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित आनंद वाल्मीकि को जेल भेज दिया।

होटल स्वामी ने दर्ज कराया क्रॉस केस
ब्लू बेरी होटल संचालक ने भी क्रॉस मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। होटल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रितिक पुत्र ओमप्रकाश, राजिद पुत्र मोहम्मद माजिद, पंकज राणा पुत्र वंशीलाल और विकास पटेल पुत्र हनी पटेल के खिलाफ मारपीट और तोडफ़ोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धारा 151 में चालान कर दिया।

घायल अस्पताल में भर्ती
शनिवार की देर रात हुए गोलीकांड में गौतम यादव पुत्र चरण सिंह निवासी चंदननगर पीठ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर उसे भास्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत में सुधार हुआ है।

बोले अधिकारी
गोलीकांड प्रेमिका को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ था। घायल के परिजनों की तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही होटल स्वामी की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive