बरेली प्रीमियर लीग में मौजूद रहेंगे धुरंधर
- 23 जून से को होगा क्रिकेट लीग का शुभारंभ
- क्रिकेट जगत के धुरंधर एलन मुलाली एवं संजय बांगड रहेंगे मौजूद BAREILLY: ब्रोसिड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एवं अरिहंत कम्यूनिकेशन द्वारा बीसीबी ग्राउंड में 23 को आईपीएल की तर्ज पर शाइनी बरेली प्रीमियर लीग का आगाज होगा। जिसमें पहली बार चीफ गेस्ट के तौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलन मुलाली मौजूद रहेंगे। इस दौरान करीब 6 दिनों तक शहर में मौजूद रहकर उदयीमान गेंदबाजों का मार्ग दर्शन भी करेंगे। तो दूसरी ओर 1 जुलाई को लीग समाप्ति के मौके पर टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड मौजूद रहेंगे। 8 टीम की होगी परफार्मेसआयोजित प्रेसवार्ता में शाइनी फार्म के निदेशक बंटी खान ने बताया कि लीग में एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, खालसा ट्रेडर्स, एमजीआई इंफ्राटेक, अक्वासॉफ्ट आरओ सिस्टम, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, देवोत्तम प्रोजेक्ट्स, ओम रेजीडेंसी एवं श्री सीमेंट की टीमें मौजूद रहेंगी। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे। जिसमें 120 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। इस दौरान हरीश अनेजा ग्रुप डायरेक्टर अमरपाल सिंह रोम्पी, अरिहंत कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर रमेश जैन, अरबन को ऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर मनीष अग्रवाल, शाइनी लीग प्रबंधक एवं डायरेक्टर राजन जैन एवं ब्रोसिड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट डायरेक्टर सौरभ भांबरी मौजूद रहे।