बरेली में 405 स्थानों पर आज लगाई जाएगी प्रीकॉशन डोज
बरेली(ब्यूरो)। जिले में प्रीकॉशन डोज की धीमी रफ्तार को देखते हुए व ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड की प्रीकॉशनरी डोज लगाने के उद्देश्य से संडे को 405 स्थानों पर प्रीकॉॅशन डोज महाअभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही कैंप में सेकेंड डोज भी लगाई जाएगी। बता दें कि सरकार की ओर से 15 जुलाई से 75 दिनों तक लोगों को फ्री वैक्सीनेशन लगाने का अभियान स्टार्ट किया गया है।
जाएं हेल्थ सेंटर
वैक्सीनेशन कैैंप को लेकर सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने अपील की है कि लोग अपने निकट के हेल्थ सेंटर पहुंचकर प्रीकॉशनरी डोज लगवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रशांत रंजन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 21 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 212 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और इसके अलावा गांव में 105 कैंप लगाए जाएंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग निकट स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर फ्री प्रीकॉॅशन डोज लगवाएं।
सेकंड डोज भी लगाई जाएगी
डॉ। प्रशांत रंजन ने शिक्षक और नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं से अपील की कि उन लोगों को प्रीकॉॅशन डोज लगवाने के प्रति जागरूक करें, जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों टीके लगवाएं हुए छह महीने हो चुके हो। डॉ रंजन ने बताया कि कैंप में सेकेंड डोज भी लगाई जाएगी। लिहाजा जिनको अभी दूसरी डोज न लगी हो वह भी कैंप में आ सकते हैं। इस मेगा कैंप के लिए आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मेगा कैम्प के बारे में लोगों को अवेयर भी कर रही हैं।
- घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें
-बुखार, खांसी तथा सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
-खासी बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें
-संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाएं
- अपने हाथों को बार बार किसी साबुन या हैंड वॉश से अच्छी तरह धोएं और खासकर तब जब आप बाहर से अंदर आएं।
- हम अपने हाथों से हर वस्तु, हर स्थान को छूते हैं और फिर उन्हीं हाथों से आंख, नाक और मुंह तक को स्पर्श करते हैं, इसीलिए बहुत अधिक संभावना बन जाती है कि वायरस सीधे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाए, इसीलिए जितना हो सके चेहरे को छुने से बचें।
- छींक या खांसी आने पर अपने मुंह को किसी रुमाल या नैपकिन से ढक देना और इस्तेमाल हो जाने पर उसे कूड़े में डाल देना