‘Practical’ confusion
उम्मीद बांधे बैठे teachersटीचर्स इस उम्मीद में हैं कि फरवरी के फस्र्ट वीक से इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम कंडक्ट होंगे। हालांकि उन्हें डीआईओएस ऑफिस से कोई डायरेक्शन नहीं मिले हैं। जीआईसी के टीचर सुभाष चंद्र डोभाल ने बताया कि 16 फरवरी तक सारे प्रैक्टिकल निपटाने की पूरी उम्मीद है। अभी मुरादाबाद मंडल में प्रैक्टिकल चल रहे हैं। उसके बाद बरेली का ही नम्बर है।Colleges ले गए nominal sheetफरवरी के फस्र्ट वीक से प्रैक्टिकल कंडक्ट होने की उम्मीद में सारे कॉलेजेज अपने स्टूडेंट्स की नॉमिनल शीट ले गए। टीचर सुभाष चंद्र डोभाल ने बताया कि काफी समय से नॉमिनल शीट जीआईसी में ही पड़ी थीं। प्रैक्टिकल की सुगबुगाहट होते ही कॉलेजेज फटाफट नॉमिनल शीट लेने लगे। दो दिन पहले तक 12 से ज्यादा कालेजेज नॉमिनल शीट नहीं लेकर गए थे लेकिन अब उन्होंने भी शीट उठवा ली हैं।DIOS को भी confirm नहीं
प्रैक्टिकल की डेट पूछने पर डीआईओएस राकेश कुमार ब्लैंक हो जाते हैं और गोलमोल जवाब देते हैं। दरअसल उन्हें भी अभी प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स कन्फर्म नहीं हैं। उन्होंने बताया कि एक से ज्यादा स्टेज में प्रैक्टिकल एग्जाम होते हैं। यहां के एग्जाम किसी भी स्टेज में कराए जा सकते हैं। फिलहाल वे बोर्ड के डायरेक्शन का वेट कर रहे हैं।