विभाग को सताए पब्लिक का डर
- सेंसिटिव सब स्टेशन के लिए मांगी पुलिस फोर्स
- विभाग ने एसएसपी और एसपी सिटी को लिखा लेटर BAREILLY: आए दिन बिजली विभाग के सब स्टेशनों पर होने वाले हंगामे और तोड़फोड़ की घटनाओं से विभाग को लोगों से डर लगने लगा है। अब इससे निपटने के लिए विभाग सब स्टेशनों पर पहरा लगने की तैयारी में है। इस बाबत विभाग ने एसएसपी और एसपी सिटी से लिखित और मौखिक रूप से फोर्स की मांग की है ताकि इन घटनाओं को कंट्रोल किया जा सके। क्7 में ब् सेंसटिव सब स्टेशनशहर में विभाग का क्7 सब स्टेशन है। इनमें सिविल लाइन फर्स्ट व सेकेंड, कैंट, कुतुबखाना, सुभाषनगर, महानगर, हरुनगला, सीबीगंज, किला, राजेंद्र नगर, इज्जतनगर, डीडीपुरम, शहदाना, मढ़ीनाथ, जगतपुर, अल्टाखेड़ा और मॉडल टाउन सब स्टेशन शामिल है, लेकिन पब्लिक के निशाने पर मात्र चार सब स्टेशन ही है। जहां मारपीट और तोड़फोड़ जैसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। गुस्साई पब्लिक ने ऑफिसर्स तक को अपना निशाना बना चुकी है। जिसकी वजह से आरएएफ के जवानों को बुलाना पड़ गया था। चार सेंसिटिव सब स्टेशन में शहदाना, डीडीपुरम, जगतपुर और कोहाड़ापीर शामिल है।
अधिकारियों से की फोर्स की मांगपब्लिक के निशाने पर होने की वजह से विभाग यहां फोर्स तैनाती के बारे में सोच रहा है। बिजली विभाग ने एसएसपी और एसपी सिटी से पुलिस फोर्स की मांग की है। इसके लिए विभाग ने लेटर लिखा है। फोर्स के लिए मैनुअली भी एसएसपी और एसपी सिटी से कहा गया है। ऑफिसर्स ने बताया कि दिन और रात पुलिस के जवान सब स्टेशन पर तैनात रहेंगे तो मारपीट की घटनाएं नहीं होगी। तोड़फोड़ के चलते विभाग का काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं सब स्टेशन पर कर्मचारी भी काम करने से कतराने लगे है। दो-तीन लोगों को सब स्टेशन की तरफ आते देख कर्मचारी मौके से भाग जाते हैं।
सेंसिटिव होने के कारणशहदाना, डीडीपुरम, जगतपुर और कोहाड़ापीर ये चारों सब स्टेशन आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित है। बिजली गई नहीं कि लोग सब स्टेशन पर पहुंचकर कर पूछताछ करने लगते हैं। इसी दरम्यान छोटी मोटी बातों को लेकर हो हल्ला और हंगामा शुरू हो जाता है। अधिकारी इसकी वजह इल्लीगल बिजली का इस्तेमाल करना भी मान रहे हैं। ताकि विभाग इसमें उलझा रहे और कार्रवाई की नौबत ही न आए। वहीं दूसरी ओर पब्लिक विभाग द्वारा किया जा रहा सौतेला व्यवहार मान रही है। विभाग द्वारा बाकी सब स्टेशनों पर तो भरपूर बिजली की सप्लाई की जाती है, लेकिन शहदाना, डीडीपुरम, जगतपुर और कोहाड़ापीर में हर वक्त कोई ना कोई फॉल्ट बना ही रहता है। कर्मचारियों से कंप्लेन करने के बाद भी फॉल्ट सही नहीं होता।
सेंसिटिव सब स्टेशन के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई है। कुछ उपद्रवियों के चलते सब स्टेशन का काम प्रभावित होता है। पब्लिक को चाहिए कि विभाग का सपोर्ट करे ताकि बिना कटौती लोगों को बिजली सप्लाई सही ढंग से किया जा सके। - नंदलाल, एक्सईएन, बिजली विभाग