बिजली के लिए अल्टिमेटम
31 जुलाई तक समय मांगाकई उपकेंद्रों की बिजली का एक बहुत बड़ा हिस्सा फिनिक्स मॉल में सप्लाई होने से नाराज धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि हम लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरने पर बैठें बीजेपी समर्थक गुलशन आनंद, चमन सक्सेना, आरेंद्र, सुधीर जैन, अनुपम चमन, शशि सक्सेना, विमलेश सिंह बिजली व्यवस्था सही करने की मांग की। वहीं एक्ससीएन अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा लिखित 31 जुलाई तक का समय मांगा गया है। उपकेंद्रों से मॉल में हो रही बिजली सप्लाई को दोहना उपकेंद्र से करने की बात लिखित में दी तब धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।कहां आ रही प्रॉब्लम
अधिकारियों का कहना है कि फिनिक्स मॉल में हो रही बिजली सप्लाई की वजह से जो समस्या है, उसका समाधान हो गया होता मगर विलवा रेलवे क्रॉसिंग के पास कनेक्शन जोडऩे में परेशानी आ रही है। इसके लिए रेलवे से परमिशन मिलने का इंतजार किया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन मिला है। अगर समय रहते समस्या का हल नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में हम लोग फिर से प्रदर्शन करेंगे।-चमन सक्सेना, पूर्व सभासद
धरना पर बैठने की वजह फिनिक्स मॉल में हो रहे बिजली सप्लाई को लेकर है। शहर के कई हिस्सों की बिजली कटौती करके बिजली फिनिक्स मॉल में सप्लाई कर दिया जाता है। -आरेंद्र, सभासदअधिकारियों की लापरवाही की वजह से शहर में बिजली की प्रॉब्लम हो रही है। फिनिक्स मॉल में हो रहे बिजली की सप्लाई इतनी अधिक है कि पूरे शहर की बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. -सुधीर जैन, महानगर अध्यक्ष, बीजेपी