शहर के तीन एरिया बिजली चोरी में टॉप पर
- प्रत्येक एरिया बिजली सप्लाई का 43 परसेंट हिस्सा कर रहा चोरी
-बाकी एरिया की लिस्ट तैयार किए जाने का काम किया जा रहा है। BAREILLY: शहर में बिजली चोरी करने वाले एरिया को विभाग ने ढूंढ निकाला है। आला अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर के तीनों डिविजन के एक्सईएन ने अपने-अपने डिविजन के टॉप वन बिजली चोर एरिया की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है। शहर में तीन एरिया ऐसे है जो, बिजली विभाग के लोगों को ही नहीं पूरे शहर को अंधेरे में डूबने पर मजबूर कर रहे है। बिजली चोरी कर लाइन लॉस करने में किला, सिटी नंबर थ्री और आजाद नगर फीडर उनमें से एक है। इन तीनों ही एरियाज की लिस्ट विभाग के डिविजन ने अधिकारियों को सौंप दिए है। सप्लाई का ब्फ् परसेंट चोरीयह तीन एरिया ऐसे है जहां पर कंज्यूमर्स से कही अधिक बिजली कंज्यूम हो रही है। यही नहीं अन्य क्षेत्रों से कही कम यहां से राजस्व भी कम आ रहे है। अधिकारियों ने जो आंकड़े तैयार किए है उसके मुताबिक, बिजली सप्लाई का ब्फ् परसेंट हिस्सा चोरी में जा रहा है। इन तीनों के अलावा बाकी फीडर की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। दो दिन में बाकी फीडर की भी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
चेकिंग के दिए निर्देश
किला, सिटी नंबर थ्री और आजाद नगर की लिस्ट मिलते ही एसई एनके श्रीवास्तव ने इन क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश थर्सडे को जारी कर दिया। थर्सडे को एसडीओ, जेई और लाइनमैन की टीम द्वारा इन एरियाज में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो दर्जन से अधिक लोग बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। जिन पर विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया।