- 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश

- बिल जमा करने के नाम पर बरेली में मात्र 2339 लोगों ने ही कराए रजिस्ट्रेशन

BAREILLY:

बिजली चोरों ने विभाग के नाक में दम तो कर ही रखा है। साथ ही बिजली बिल बकाएदार भी सिरदर्द का कारण बन बैठे है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा ओटीएस की सुविधा देने के बाद भी बकाएदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। आलम यह है कि, एक महीने पहले योजना शुरू किए जाने के बावजूद नाम मात्र लोगों ने ही ओटीएस का लाभ लेने के उद्देश्य से रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि, बिजली विभाग का करोड़ों रूपए बकाएदार दबाए बैठे हैं। विभाग के अधिकारियों के हर संभव प्रयास बकाएदारों के आगे नतमस्तक साबित हो रहे है।

नहीं भा रही भ्0 परसेंट की छूट

ओटीएस का लाभ लेने के लिए बरेली डिस्ट्रिक्ट में मात्र ख्फ्फ्9 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि, पूरे जोन की बात करें तो इनकी संख्या फ्म्9ख् है। योजना के अंतर्गत बकाएदारों को सरचार्ज में भ्0 परसेंट की छूट दी जा रही है। फिर भी नतीजा सिफर है। विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग टीम को यह निर्देश दिए है कि, जिनके उपर पांच हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाए। अभी तक भ्79म् लोगों के बिजली कनेक्शन बरेली डिस्ट्रिक्ट में काटे जा चुके है।

Posted By: Inextlive