बरेली में भी बिजली सप्लाई होगी बाधित
- हरदुआ गंज में थर्मल प्लांट में हुआ हादसा
- प्लांट के नुकसान होने से बरेली में होगी समस्या हरदुआ गंज में थर्मल प्लांट में हुआ हादसा - प्लांट के नुकसान होने से बरेली में होगी समस्या BAREILLY: BAREILLY: हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से सैटरडे को हरदुआ गंज थर्मल प्लांट को काफी क्षति पहुंची है। हादसे में प्लांट के चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हरदुआ गंज के नुकसान पहुंचने से बरेली में भी बिजली सप्लाई होने की उम्मीद है। क्योंकि, हरदुआ गंज थर्मल प्लांट में ख्भ्0 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसमें से कुछ हिस्सा बरेली के लिए सप्लाई होता है। इसके अलावा रिलायंस, अनपरा और पनकी से बिजली बरेली के लिए मंगाई जाती है। भ्0 मेगावॉट आती है बिजलीअधिकारियों ने बताया कि थर्मल प्लांट के टर्बाइन हॉल के यूनिट नंबर 8 के पास सिलेंडर फटा है। जिसके चलते प्लांट काफी नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की मौत एक दुखद घटना है। थर्मल प्लांट को सुचारू होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। बरेली में हरदुआ गंज से भ्0 मेगावॉट से अधिक बिजली आती है। ऐसे में शहर में बिजली सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। शहर में तीन घंटे से अधिक की एक्स्ट्रा कटौती होने की बात अधिकारी स्वीकार रहे है।