बिजली रहेगी फुल, गर्मी होगी कूल-कूल
- शहर में लगाए जा रहे हैं एक हजार नए ट्रांसफार्मर
- सबसे पहले घनी आबादी में ट्रांसफार्मर लगाने का होगा काम BAREILLY: इस गर्मी लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर फुंकने जैसी समस्याएं कम सताएंगी। यानि कि गर्मी कूल-कूल रहेंगे, क्योंकि बिजली विभाग शहर में बड़ी संख्या में नए ट्रांसफॉर्मर लगा रहा है। ताकि, लोड बढ़ने से फॉल्ट की समस्या से निजात मिल सके। लिहाजा, पुराने ट्रांसफॉर्मर रिप्लेस होने के साथ ही डिमांड के हिसाब से अधिक क्षमता के भी लगाए जाएंगे। एक हजार नए ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की अधिकारियों की मानें तो, सिर्फ शहर में क्,000 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने के काम होने है। जबकि, शहर में पहले से ही ख्म्00 से अधिक ट्रांसफार्मर वर्क कर रहे है। नए ट्रांसफार्मर सबसे पहलेघनी आबादी वाले क्षेत्र में लगाएं जाएंगे। क्योंकि, घनी आबादी में लगे ट्रांसफॉर्मर में अधिक लोड के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की जरूरत है। कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगे होने से ही शहदाना, जगतपुर, सुरेश शर्मा नगर व कोहाड़ापीर सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फूंकने की घटना अधिक हो रही है।
बंट जाएगा लोड फैक्टरनए लगने वाले ट्रांसफार्मर क्0,0ख्00 और ब्00 केवीए के होंगे। एक्सपर्ट की मानें तो, यदि, क्00 केवीए का कोई्र ट्रांसफार्मर है तो, उस पर मैक्सिमम 80 केवीए तक का ही लोड होना चाहिए। बाकी ट्रांसफार्मर की ख्0 परसेंट क्षमता रिजर्व रखनी होती है। ताकि, अचानक लोड बढ़ने पर भी ट्रांसफार्मर न फु ंके। ऐसे में नए ट्रांसफार्मर लगने से कंज्यूम हो रही बिजली का लोड डिस्ट्रिब्यूट हो जाएगा।
शहर में एक हजार नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। लोगों से यह अपील है कि, वो विभाग का इस काम में सपोर्ट करें। ताकि, शहर में बिजली व्यवस्था दुरूस्त हो सके। एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग