मीटर से छेड़छाड़ कर खूब हो रही बिजली चोरी
- 90 से अधिक मीटर थेप्ट के मामले आए पकड़ म ं
BAREILLY: बिजली विभाग की तमाम सख्ती के बावजूद मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इस वर्ष अब तक मीटर शंट के 90 मामले सामने आए हैं। जिसमें, मीटर बाईपास के नए तरीके पकड़ में आए हैं। इससे बिजली विभाग को लॉस उठाना पड़ रहा है। 90 से अधिक मामले जनवरी से अब तक 90 से अधिक शंट के मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी में 36 शंट के मामले पकड़े गए थे। जबकि, फरवरी में 28, मार्च में 16 और अप्रैल में अब तक करीब एक दर्जन शंट के जरिए बिजली चोरी होते हुए पकड़ी जा चुकी है। जिनकी जांच रिपोर्ट बनाकर मीटर सेक्शन ने संबंधित डिवीजन्स को भेज दिया गया है। लगाया गया जुर्मानाअधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक मीटर बाईपास और शंट के जरिए बिजली की चोरी हो रही है। लैब में जांच के बाद यह मामला पकड़ में आया है। जिन मीटर में गड़बड़ी पायी गयी है उन पर जुर्माना लगाया गया है। शंट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहे हैं।
जिन मीटर में संदेह होता है उसे उतार कर लैब लाया जाता है। लैब में जाकर के बाद यह आसानी से पता चल जाता है कि मीटर के साथ छेड़छाड़ की गयी है। मीटर शंट के कई मामले पकड़ में आए हैं।
एसके वैश्य, एक्सईएन, मीटर सेक्शन