969 पोलिंग सेंटर्स बिजली कनेक्शन से दूर
-- 969 पोलिंग सेंटर्स पर बिजली कनेक्शन नहीं
--जल्द से जल्द कनेक्शन कराने के दिए निर्देश BAREILLY: आपने कभी बिना बिजली कनेक्शन के बल्ब से रोशनी होते देखा है। कुछ ऐसा ही नजारा है बरेली के कुछ पोलिंग बूथ का। बरेली डिस्ट्रिक्ट में लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 969 पोलिंग सेंटर ऐसे हैं, जहां बिजली कनेक्शन ही नहीं है। बावजूद इसके प्रशासन ने पोलिंग सेंटर पर तार और बल्ब भेजने की तैयारी कर ली है। चुनाव में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में नहीं लगता है कि ये किसी काम के होंगे। तो क्या अंधेरा होने पर पेट्रोमेक्स के सहारे ही चुनाव कराया जाएगा। फिलहाल बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को लिखा गया है। मूलभूत सुविधाएं हाेना जरूरीचुनाव में किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना हो इसके लिए पोलिंग सेंटर्स पर मूलभूत सुविधाएं होनी जरूरी हैं। इसमें पोलिंग पार्टीज के साथ-साथ वोटर्स का भी ध्यान रखना है। वोटर्स को वोट डालने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो इस पर विशेष ध्यान देना है। इसके लिए पोलिंग सेंटर्स पर बिजली, पानी, शेड, रैंप, फर्नीचर, मेडिकल किट, टायलेट समेत कई अन्य सुविधाएं जरूरी होना है। इन सभी सुविधाओं को पूरा करने के निर्देश काफी पहले चुनाव आयोग द्वारा भेजे जा चुके हैं। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में भी इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन कई सेंटर पर सभी सुविधाएं पूरी नहीं हो सकी हैं जिनमें सबसे ज्यादा खराब हाल बिजली विभाग का है।
ये भी हैं कुछ कमियां जिन 9म्9 पोलिंग सेंटर पर बिजली कनेक्शन नहीं हैं वो सभी स्कूल हैं। कुल क्9ब्7 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें क्7फ्ब् स्कूल ही हैं। अभी तक जो खामियां रह गई हैं, उनमें क्म् में हैंडपंप नहंी हैं। इसके अलावा ब्7 में रैंप नहीं बना है। क्ख् स्कूल में शौचालय भी नहीं है। इन सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रोलर ऑफिसर अरुण कुमार ने निर्देश दिए हैं। जहां पक्का रैंप नहीं बन सकता है वहां टेंप्रेरी रैंप बनाने के निर्देश दिए हैं।