- कटरा चांद खां के लोगों ने जमकर किया हंगामा

- ईसाइयों की पुलिया के पास किया रोड जाम

BAREILLY: बिजली कटौती ने दशहरे का मजा मजा किरकिरा कर दिया। कभी लोकल फॉल्ट तो कभी सेंट्रल रोस्टिंग का खेल जारी है। पिछले कई दिन से हो रही कटौती के कारण कटरा चांद खां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। फ्राइडे देर शाम दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साएं लोगों ने ईसाइयों की पुलिया के पास रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

अधिकारी फोन नहीं उठा रहे

कटरा चांद खां एरिया में पिछले तीन दिन से लाइट नदारद है। वेडनसडे को जर्जर लाइन टूटकर गिरने से दो महिलाएं झुलस गई थीं। जेई और एसडीओ फोन नहीं उठ रहे हैं। इस बात से नाराज लोग ईसाइयों की पुलिया वाले रोड पर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया।

लग गई गाडि़यों की लंबी लाइन

देखते ही देखते ईसाइयों की पुलिया से सैटेलाइट, श्यामंगज और गांधी उद्यान की तरफ जाने वाला रोड पर जाम लग गया। जाम इतना लंबा रहा कि पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे के बाद गाडि़यों का आवागमन सामान्य हो सका।

बारिश ने बढ़ाई लोकल फॉल्ट

लोकल फॉल्ट के चलते फ्राइडे को बिजली सप्लाई धड़ाम हो गई। फॉल्ट के चलते राजेंद्र नगर, शहदाना, मढ़ीनाथ समेत सिटी का मैक्सिमम एरिया फ्राइडे को प्रभावित रहें। फेस्टिव सीजन को लेकर बिजली विभाग की ओर से की गई तैयारी धरी की धरी रह गई है। पॉवर कॉरपोरेशन ने शहर में जितने घंटे बिजली देने की बात कही है उसका क्भ् परसेंट बिजली भी नहीं मिल रही है। पिछले तीन दिनों से दोहना लाइन में आई खराबी को विभाग अभी तक ठीक नहीं कर सका है। जिसके कारण समस्या और बढ़ गई हैं।

Posted By: Inextlive