- मौसम ने दिया साथ, लेकिन बिजली ने बढ़ाई गर्मी

-बिजली कटौती से बरेलियंस परेशान

BAREILLY: शहर में बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कभी विभाग द्वारा रोस्टिंग चेंज कर दिया जाता है तो कभी लोकल फॉल्ट पूरे शहर की बत्ती गुल कर देती है। संडे को भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा। पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारी संडे को रही छुट्टी इंज्वॉय करने में बिजी थे। वहीं रेजिडेंट्स बिजली को कोस पूरे दिन परेशान रहे। संडे को सबसे अधिक समस्या पुराने शहर में रही।

लोकल फॉल्ट ने उड़ाई नींद

पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा डायरेक्ट सप्लाई होने वाली बिजली में कोई दिक्कत नहीं रही, लेकिन सीबीगंज, जगतपुर और मढ़ीनाथ फीडर में हुई लोकल फॉल्ट के चलते सिटी का मैक्सिमम एरिया प्रभावित रहा। रात 9 बजे के करीब सिविल लाइन एरिया में भी विभाग द्वारा कटौती कर दी गई, जबकि रमजान और सावन तक रात में कटौती ना करने का निर्देश आला अधिकारियों ने बिजली विभाग को दे रखी है।

Posted By: Inextlive