गुस्साए किसानों ने जेई को बनाया बंधक
-दस घंटे के शेड्यूल में एक घंटे की सप्लाई देने का आरोप
-ट्रिपिंग के चलते नलकूप की फुंकी मोटरें, धान की सिचाई प्रभावित BAHERI बिजली न मिलने से धान की फसल की सिचाई न कर पाने से परेशान किसानों का गुस्सा शनिवार को बिजली विभाग पर फूट पड़ा। क्रीमगंज लेन के कई गांवों के किसानों ने बहेड़ी पॉवर हाउस पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान जेई को बंधक बना लिया तथा सभी लाइनों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक किसान जेई को बंधक बनाकर पॉवर हाउस पर ही धरने पर बैठे रहे। बाद में एक्सईएन से बात करने के लिए जेई को साथ लेकर किसान बरेली रवाना हो गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानपिछले क्भ् दिनों से बिजली संकट के चलते सिचाई न कर पाने से परेशान गांव फिरोजपुर, फाजलपुर, आंगलपुर, अलसियाबोझ, हरसुनगला, पाटनगंज, बहीपुर आदि के सैकड़ों किसानों का बिजली विभाग के खिलाफ शनिवार को आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए किसान बहेड़ी स्थित पॉवर हाउस पर आ धमके। आते ही उन्होंने पॉवर हाउस पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जेई कमलेश राम को बंधक बना लिया और पॉवर हाउस से दी जा रही सभी लाइनों की आपूर्ति बंद करा दिया।
जेई को बोलने भी नहीं दियाकिसान इतने गुस्से में थे कि उन्होने जेई कमलेश राम को बोलने भी नहीं दिया। किसानों का कहना था कि उन्हें झूठे आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा था। हंगामे के बीच जेई ने कई बार एक्सईएन व एसडीओ से बात करने के लिए कहां, लेकिन किसानों ने उन्हें बोलने नहीं दिया।