शिफ्टिंग रुकी पर कटौती नहीं
- ट्यूजडे को जम्फर फटने से आधे शहर की बत्ती रही गुल
- बिजली कटौती पर भड़के कांग्रेसी BAREILLY: लाइन शिफ्टिंग का काम रुकने के बाद भी बिजली कटौती का सिलसिला ट्यूजडे को जारी रहा। दोहना क्फ्ख् केवीए का लाइन जम्फर ट्यूजडे को अचानक फट गया, जिसके चलते आधे से ज्यादा शहर की बत्ती गुल हो गई। वहीं दूसरी ओर कोहाड़ापीर और मॉडल टाउन दो सब स्टेशन भी ठप हो गए। दोपहर क्ख् से ख् हुए सेंट्रल रोस्टिंग के बाद भी बिजली की कटौती होती रही। कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शनजिला और महानगर कांग्रेस के सदस्यों ने संयुक्त प्रदर्शन करके खराब बिजली आपूर्ति पर नाराजगी जाहिर की। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना दिया और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग उठाई है। कांग्रेसियों को कहना था कि गर्मी में बिजली गायब हो जाने से जनता बेइंतहा परेशान है। लोग बीमार पड़ रहे हैं। छोटे उद्योग धंधे भी बिजली के बगैर चौपट हो रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, ,प्रेमप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।