बालाजी धाम कॉलोनी में 13 दिन से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से थी नाराजगी

पॉवरहाउस से सप्लाई बंद करा बिजलीकर्मियों को बाहर निकला, जड़ दिया ताला

BAREILLY:

एक तो 13 दिन से बिजली कटौती ऊपर से बिजली विभाग की लापरवाही, जनता का सब्र आखिरकार जवाब दे ही गया। अंजाम एक बार फिर सब स्टेशन पर लोगों का जबरदस्त हंगामा बनकर सामने आया। दूरदर्शन केन्द्र के नजदीक स्थित कांधरपुर सब स्टेशन को वेडनसडे शाम महिलाओं ने बंद करा दिया। बालाजी धाम कॉलोनी निवासी महिलाएं एरिया का फुंका हुआ ट्रांसफॉर्मर पिछले 13 दिन से दुरुस्त न होने से बेहद खफा थी। बार बार एरिया के जेई समेत अन्य अधिकारियों से कंप्लेन के बावजूद खराब ट्रांसफॉमर नहीं बदला गया था। इससे नाराज करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं ने पॉवर हाउस से सप्लाई कटवाकर सब स्टेशन से कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। कांधरपुर में अंधेरा छाने से वहां के लोग भी घरों से बाहर निकल आए और हंगामा किया।

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

पिछले 13 दिनों से बिजली नहीं मिलने से धामपुर कॉलोनी में रहने वाले करीब 40 परिवारों में पानी की भी किल्लत हो गई। इससे कई घरों के बच्चों को स्कूलों से छुट्टी भी करनी पड़ी। वेडनसडे दोपहर को भी लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की तो उन्हें शाम पांच बजे तक बदलने का आश्वासन दिया गया था। ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला तो शाम को भीड़ पहुंच गई। उस समय सबस्टेशन में मेंटनेंस का काम हो रहा था। महिलाओं के कांधरपुर सबस्टेशन बंद कराने से लाल फाटक, कांधरपुर, उमरसिया, क्यारा, भौआपुर, बभिया, मानपुर चिकटिया, सिरसा, नबी नगर और बुखारा इलाकों की सप्लाई गुल हो गई। रात आठ बजे तक बिजली नहीं आने पर अन्य कॉलोनियों के लोगों ने भी सबस्टेशन पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज महिलाओं ने थर्सडे तक नया ट्रांसफार्मर लगने का भरोसा मिलने के बाद ही सबस्टेशन का ताला खोला।

Posted By: Inextlive