बिजली ने फिर रुलाया
कुछ देर के लिए बिजली आईबिजली सप्लाई बाधित होने से ट्यूजडे को कफ्र्यू में ढील मिलने के बाद भी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में काम प्रभावित रहा। बिजली विभाग के एसी बीपी वर्मा का कहना है कि ग्रिड में आई खराबी जल्दी सही नहीं होती है। कभी-कभी दो-तीन दिन लग जाते हैं। 6-7 बजे के बीच कुछ देर के लिए बिजली आई फिर बरेली में अंधेरा छा गया। फिर दोबारा बिजली 9 बजे के बाद बिजली आती-जाती रही। जब बिजली सप्लाई हुई तो सिटी के सीबीगंज, राजेंद्र नगर, शाहदाना, सिविल लाइन सहित ऐसे कई उपकेंद्र थे, जहां 30 से 40 मिनट ही बिजली रही।ग्रिड में आई खराबी को सही करने के लिए क्रिस्टल को ग्रो कर क्षमता बढ़ाई जाती है। फ्रीक्वेंसी बढऩे की वजह से ग्रिड में खराबी होती है। बरेली में भी दोपहर से बिजली सप्लाई बाधित हुई है। -बीपी वर्मा, एसी बिजली विभाग
सेंसिटिव एरिया में बिजली बनी चुनौती
सेंसिटिव एरिया में बिजली की प्रॉब्लम अभी भी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के लिए चुनौती बनी हुई है। भले ही इसके पीछे का रीजन उत्तरी ग्रिड का फेल होना हो लेकिन कफ्र्यूग्रस्त इलाकों के लिए ये किसी परेशानी से कम नहीं है। हालांकि नए डीएम अभिषेक प्रकाश सेंसिटिव एरिया में सौ फीसदी बिजली सप्लाई की बात कह रहे हैं। देखना ये है कि बिजली के इस संकट में वह शहर के लिए बिजली अरेंज कर पाएंगे कि नहीं।Connectivity न मिलने से परेशानइनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आयकर भवन पर रिटर्न फाइल करने वालों की अच्छी-खासी भीड़ रही, पर यहां भी दोपहर एक बजे के बाद बिजली सप्लाई के बाधित होने से कनेक्टिविटी ना मिल पाने से रिटर्न फाइल करने वालों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। किसी तरह उनके रिटर्न आयकर विभाग में जमा कर लिए गए और उन्हें बाद में रसीद लेने के लिए कहा गया। ऐसे में तमाम लोगों ने ई-रिटर्न भी फाइल किए। रिटर्न फाइल करने पहुंचे एके गुप्ता ने बताया कि वह काफी देर से रिटर्न फाइल करने के लिए लाइन में लगे रहे पर अब उन्हें बिना रिसिप्ट लिए ही यहां से जाना पड़ रहा है। निधि वर्मा ने बताया, एक तो कफ्र्यू की वजह से रिटर्न फाइल नहीं हो पाया और जब ट्यूजडे को रिटर्न फाइल करने आई तो यहां बिजली नहीं होने से कनेक्टिविटी नहीं है।