-बिजली कटौती से बरेलियंस का हाल बेहाल

- एक महीने के अंदर दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब

BAREILLY: बिजली कटौती ने बरेलियंस का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली कटौती की समस्या पिछले एक महीने से जारी है। इसके बावजूद विभाग के ऑफिसर्स बिगड़ते हालात को काबू करने में नाकाम हैं। ऑफिसर्स का दावा है कि बहुत जल्द ही समस्या का निदान कर लिया जाएगा, लेकिन प्रजेंट सिचुएशन देखकर लोगों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। ट्यूजडे को सिटी के कई एरिया में बिजली सप्लाई बाधित रही।

कई एरिया में बिजली सप्लाई ठप

ट्यूजडे को कोहड़ापीर, नकटिया, सुभाषनगर और हरुनगला सब स्टेशन से जुड़े एरिया में सबसे अधिक प्रॉब्लम्स रही। पूरे दिन में मात्र भ्-म् घंटे ही बिजली सप्लाई हुई। बिजली कटौती का सबसे अधिक असर व्यापारियों में देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले एक महीने में बिजनेस डॉउन हो गया है।

दो दर्जन अधिक ट्रांसफार्मर जले

गर्मी में ओवर लोड बढ़ने से पिछले एक महीने के अंदर सिटी में दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। इस संबंध में ऑफिसर्स का कहना है कि अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive