बिजली चोरी में बरेली टॉप पर
- फैजाबाद, लखनऊ और लेसा जोन को पछाड़ा
इन पर एफआईआर बरेली - 171 फैजाबाद - 141 लखनऊ - 75 लेसा - 7 BAREILLY: बरेली जोन बिजली चोरी के मामले में टॉप पर है। ये हम नहीं बल्कि खुद हाल में जारी बिजली विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। बिजली चोरी के मामले में बरेली, फैजाबाद, लखनऊ, लेसा जोन को पछाड़कर टॉप पर आया है। एक जुलाई से बरेली सहित पूरे मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले जोन में सहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारी इल्लीगल तरीके से बिजली का यूज करने वालों पर लगाम कसने के लिए रणनीति बन चुकी है। चलाया जा रहा है अभियानमध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत बरेली, फैजाबाद, लखनऊ और लेसा जोन आते हैं। पिछले क्0 दिनों से चलाए जा रहे कॉम्बिंग अभियान में अब तक फ्7भ् लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बरेली जोन में सबसे ज्यादा क्7क् लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। फैजाबाद में क्ब्क् और लखनऊ जोन में 7भ् लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेसा जोन में महज सात लोग ही बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं।
क्8म्8 मिलियन यूनिट बिजली बेचीबरेली जोन में आने वाले बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत को पिछले मंथ ख्म्ब्भ्.म्9फ् मिलियन यूनिट बिजली मिली थी। इनमें से बिजली विभाग ने क्8म्8.म्9फ् मिलियन यूनिट बिजली बेची, जबकि बाकी 77म्.7ख्फ् मिलियन यूनिट लाइन लॉस रही।
लोड बढ़वाने में बरेली अव्वल विभाग के आंकड़े बरेलियंस के कुछ अच्छाइयों को भी दर्शा रहे हैं। लोड बढ़वाने के मामले में भी बरेली जोन लखनऊ, फैजाबाद और लेसा जोन से आगे है। जुलाई के फर्स्ट वीक तक फ्,फ्भ्0 लोगों ने अपना विद्युत भार बढ़वाया है। वहीं दूसरी ओर नए कनेक्शन लेने के मामले में भी बरेली सेकेंड नंबर पर है। नए कनेक्शन के मामले में फैजाबाद टॉप पर है। कॉम्बिंग के दौरान काफी संख्या में लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे लीगल तरीके से बिजली का इस्तेमाल करें, ताकि राजस्व मिलने से बिजली व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके। कैंप में नए कनेक्शन और लोड बढ़वाने की सुविधा कंज्यूमर्स को दी जा रही है। - पीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग